पाकिस्तान लगातार सीमावर्ती राज्यों में अशांति फैलाने के काम में लगा हुआ है। लेकिन सुरक्षा बलों की सजगता से एक बड़ी साजिश नाकाम हुई है। पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तरनतारन के खेमकरण क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया। इस दौरान 22 पिस्तौल, 44 मैग्जीन, 100 कारतूस और एक किलो हेरोइन बरामद की है। कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक इकबाल प्रीत सिंह सहोता के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तान सीमा के पास कुछ संदिग्धों ने हथियार और हेरोइन की एक बड़ी खेप छिपाई है। इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीमों ने 22 पिस्तौल के साथ 44 मैगजीन और 100 जिंदा गोलियां बरामद की हैं। बता दें कि इन्हें धान के खेतों में छिपाया गया था।
गौरतलब है कि पंजाब में हथियारों और हेरोइन की खेप भेजने की पाकिस्तान लगातार कोशिश कर रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में वर्ष, 2019 में 232.561 किलो तो 2020 में 506.241 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई थी। जबकि इस साल 31 मई तक 241.231 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी हो चुकी है।
टिप्पणियाँ