बीते बुधवार की शाम कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एक मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। बता दें कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम में जिस लश्कर-ए-तैयबा के सरगना गुलजार रेशी और उसके साथी को मारा है, वे बिहार के दो श्रमिकों की हत्या में लिप्त थे। बुधवार को सुरक्षा बलों ने शोपियां व कुलगाम में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकियों को ढेर करने में सफलता हासिल की। इस दाैरान एक सैन्यकर्मी बलिदान तो तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मारे गए आतंकियों में टीआरएफ आतंकी आदिल हुसैन वानी और कुलगाम में लश्कर का आतंकी गुलजार अहमद रेशी शामिल है। मारे गए आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया है। बीते 15 दिनों में सुरक्षा बलों ने 11 मुठभेड़ों में अब तक 17 आतंकियों को मार गिराया है।
उल्लेखनीय है कि जिन चार आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मारा वे उत्तर प्रदेश स्थित सहारनपुर के बढ़ई सगीर अहमद अंसारी और वनपोह में बिहार के दो श्रमिकों की हत्या के जिम्मेदार थे।
टिप्पणियाँ