उत्तराखंड ब्यूरो
हरिद्वार—नजीबाबाद जाम से अगले साल मध्य तक छुटकारा मिल जाएगा। उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद और उत्तराखंड के हरिद्वार को जोड़ने वाला मार्ग छह लाइन का हो जायेगा। एनएच—74 पर इस समय युद्ध स्तर पर काम जारी है।
हरिद्वार—नजीबाबाद जाम से अगले साल मध्य तक छुटकारा मिल जाएगा। उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद और उत्तराखंड के हरिद्वार को जोड़ने वाला मार्ग छह लाइन का हो जायेगा। एनएच—74 पर इस समय युद्ध स्तर पर काम जारी है। नजीबाबाद से हरिद्वार की की दूरी 50 किमी है, जिसे पूरा करने में डेढ़ घण्टे का समय लगता है।
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने निर्देश दिया है कि जुलाई, 2022 तक इस हाईवे पर छह लेन का काम पूरा कर लिया जाए। इस पर 2000 करोड़ की लागत आ रही है। इस सड़क को चंडीघाट पर नए पुल से जोड़ा जाएगा और फिर आगे ऋषिकेश, देहरादून, चारधाम आल वेदर रोड और सहारनपुर, हरियाणा से लिंक कर दिया जाएगा।
हाईवे बन जाने से 50 मिनट की दूरी 40 मिनट में तय हो जाएगी, ऐसा दावा किया जा रहा है। मेरठ—पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग भी इससे लिंक होने से दिल्ली जाने के लिए ये एक और लिंक रोड बन जाएगी, जो बिजनौर होते हुए मेरठ से एनएच—119 से मिलेगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग के बिजनौर कार्यालय के अभियंता दिनेश चतुर्वेदी ने बताया कि सभी सड़कों का काम प्रगति पर है। चंडीपुल के खंबे तैयार हो चुके हैं। नया गंगा पुल बन जाने से एनएच—74 का जा जाम खत्म होगा। उधर एनएच—74 जिसे पहले खटीमा—पानीपत मार्ग कहा जाता था को नेपाल सीमा के पास टनकपुर होते हुए तिब्बत सीमा लीपूपास तक जोड़ा जा रहा है। हरिद्वार से जुड़ जाने से ये मार्ग स्वतः ही यूपी, हरियाणा और आगे हिमाचल, पंजाब से जुड़ जाएगा।
टिप्पणियाँ