'कन्वर्जन' के आरोप में यूपी के फतेहपुर जनपद में एक विदेशी मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मौलाना नेपाल का रहने वाला है. करीब 15 वर्ष पहले वह फतेहपुर जनपद में आया था. आरोप है कि उसने जालसाजी करके भारत की नागरिकता, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस एवं पासपोर्ट भी बनवा लिया. मस्जिद कमेटी के एक सदस्य की शिकायत पर पुलिस ने कन्वर्जन के मामले का संज्ञान लिया.
फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना अंतर्गत एक मस्जिद में मौलाना हाफिज फिरोज आलम को बच्चों को शिक्षा देता था. आरोप है कि मौलाना बच्चों के मन में हिन्दुओं के प्रति नफरत भर रहा था. आरोप यह भी है कि मौलाना ने एक हिन्दू लड़की का कन्वर्जन करा कर निकाह भी करा दिया. मस्जिद कमेटी के सदस्य अब्दुल मजीद खां ने इसका विरोध किया. मौलाना को मस्जिद से बाहर निकाल दिया गया. अब्दुल मजीद खां ने मौलाना के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने बताया कि मौलाना नेपाल का मूल निवासी है. विगत 15 वर्षों से वह फतेहपुर जनपद के गाजीपुर कस्बे में रह रहा था. वहां रहते हुए उसने ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और मतदाता कार्ड बनवा लिया. इस मामले की जांच की जा रही है. मौलाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
टिप्पणियाँ