उत्तराखंड ब्यूरो
नई टिहरी में टिहरी डैम के पास बनी अवैध मस्जिद को हटाने के लिए प्रशासन जैसे ही सख्त हुआ, इमाम और उनके साथी खुद ही मस्जिद के टीनशेड के नट बोल्ट खोलने में जुट गए। बता दें कि टिहरी डैम के पास पर्यटन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई मस्जिद की सूचना के बाद सिर्फ टिहरी ही नहीं पूरे उत्तराखंड में हिंदुओं का गुस्सा दिखाई दिया. पाञ्चजन्य ने भी कल इस पर विस्तृत खबर की थी.इसके बाद उत्तराखंड सरकार ने संज्ञान लिया और जिला प्रशासन को इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.
गौरतलब है कि 25 सितंबर को इस मस्जिद के निर्माण के विरोध में हिन्दू संगठनों द्वारा विरोध व्यक्त किया था। उस समय हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ बहस और धक्का मुक्की भी हुई थी।
आज टिहरी प्रशासन ने वहां पहुंच कर चिन्हित तीन अतिक्रमणों में से एक को बल पूर्वक हटाया और मस्जिद के इमाम सनाउल्ला को बुलाकर उन्हें नोटिस थमा दिया।पुलिस प्रशासन की सख्ती देख इमाम और उनके साथियों ने खुद ब खुद मस्जिद की टीन शेड के नट बोल्ट खोलने शुरू कर दिए। मस्जिद के बराबर में बने एक अन्य टीन शेड पर भी मजदूरों ने अतिक्रमण कर रखा था, उसे भी हटाया जा रहा है.
टिहरी की डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एक अतिक्रमण हटाया गया है। दो को नोटिस दिया गया है।
बहरहाल, नोटिस मिलते ही इमाम कानून के डर से अवैध मस्जिद हटाने में जुट गए।
टिप्पणियाँ