कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ब्लाक करने पर सफाई दी है। ट्विटर ने कहा कि राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई नेताओं के अकाउंट इसलिए बंद किए गए हैं, क्योंकि उन्होंने ऐसी तस्वीर पोस्ट की थी, जिसने उसके नियमों का उल्लंघन हुआ है। यह कार्रवाई लोगों की निजता और सुरक्षा के लिए की गई है। ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी के नियमों को सभी के लिए विवेकपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से लागू किया गया है।
बता दें कि ट्विटर ने कुछ दिन पहले नौ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के बाद उसके परिवार की तस्वीरें पोस्ट करने को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं के ट्विटर हैंडल ब्लाक कर दिए हैं।
इन लोगों के अकाउंट किए गए ब्लाक
कांग्रेस का आरोप है कि ट्विटर ने पार्टी महासचिवों— रणदीप सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, लोक सभा में पार्टी के सचेतक मणिकम टैगोर, असम के प्रभारी जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के अकाउंट ब्लाक किए गए हैं।
टिप्पणियाँ