गत गुरुवार को जम्मू-कश्मीर स्थित कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया। इस दौरान आतंकियों के ठिकाने से सुरक्षाबलों ने 15 हैंड ग्रेनेड समेत कई हथियार बरामद किए।
गत गुरुवार को जम्मू-कश्मीर स्थित कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया। इस दौरान आतंकियों के ठिकाने से सुरक्षाबलों ने 15 हैंड ग्रेनेड समेत कई हथियार बरामद किए। खबरों के अनुसार सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि करनाह इलाके में एक सरकारी स्कूल के पास आतंकी गतिविधियां जारी हैं। जिसके बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने से 15 हैंड ग्रेनेड, पांच पिस्टल, 150 पिस्टल राउंड, पांच मैगजीन, तीन डेटोनेटर और 999 मार्क वाली ब्राउन शुगर का एक पैकेट बरामद किया है। हालांकि इस दौरान ठिकाने पर कोई भी आतंकी मौजूद नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ