|
खर्च करके केंद्र सरकार ने डेयरी क्षेत्र के विकास के लिए डेयरी प्रोसेसिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (डीआईडीएफ) बनाने की घोषणा की है। अनुमान है कि इससे देश के 50,000 गांवों के 95 लाख किसानों को लाभ होगा और करीब 40,000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा जबकि दो लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से।
ई-पाठशाला
सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा के प्रसार एवं पाठ्य सामग्री को सुलभ कराने पर जोर देते हुये राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) पहली से बारहवीं तक की कक्षाओं के लिए ई-सामग्री तैयार कर रही है। इस काम के एक वर्ष में पूरा होने की उम्मीद है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के जरिए राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के तहत भी ई-सामग्री को विकसित किया जा रहा है। एनसीईआरटी इसी कार्यक्रम के तहत ई-पाठशाला पहल को आगे बढ़ा रही है। इस सामग्री को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा उर्दू एवं संस्कृत में तैयार करने का काम चल रहा है। शिक्षक, छात्र, अभिभावक समेत अन्य लोग भी इस सामग्री को मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप एवं डेस्कटॉप के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा एनसीईआरटी ने किताबों की किल्लत दूर करने के लिए आॅनलाइन पोर्टल भी शुरू किया है।
सफल परीक्षण
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने राजस्थान के रेगिस्तान में देश में ही विकसित तीसरी पीढ़ी की टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल (एटीजीएम) नाग का सफल परीक्षण किया है। इस परीक्षण के साथ ही नाग के विकास से जुड़े ट्रायल पूरे हो गए हैं। रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि यह परीक्षण राजस्थान में दो अलग-अलग लक्ष्यों के खिलाफ किया गया। इस मिसाइल की विशेषता यह है कि यह सात किलोमीटर तक किसी भी लक्ष्य को भेद सकती है।
ब्रिटेन का बड़ा कदम
ब्रिटेन ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुये उसकी संपत्ति जब्त कर ली है। एक ब्रिटिश अखबार ने खुलासा किया है कि यहां दाऊद के पास आलीशान होटल और कई घर मौजूद हैं जिनकी कीमत अरबों रुपये है। जब्त संपत्ति की कीमत 42,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अखबार के अनुसार दाउद दुनिया का दूसरा सबसे अमीर अपराधी है। ज्ञातव्य है कि इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने उसकी करीब 15,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर शिकंजा कसा था। दाऊद को वैश्विक आतंकी घोषित करने के साथ ही उसके दुनिया भर में फैले तमाम व्यापार और संपत्ति को जब्त करने का काम किया जा रहा है।
नई बहस की शुरुआत
यदि अनुचित व्यवहार की आशंका के चलते उच्च न्यायालयों में दूसरे ही प्रदेश का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की नीति बनी है तो फिर किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री भी दूसरे प्रदेश से ही बनाया जाना चाहिए। 40 साल पहले शुरु हुई इस नीति पर बहस की जरूरत है। इससे क्या हासिल हुआ, यह भी देखा जाना चाहिए।
—न्यायमूर्ति चेलमेश्वर
न्यायाधीश,सर्वोच्च न्यायालय
साइबर गुटरगूं
पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के 70 प्रतिशत लोग पाकिस्तान से आजादी चाहते हैं। ऐसा सर्वेक्षण कराने वाले पाकिस्तानी अखबार के दफ्तर को सील कर दिया गया है।
—मेजर गौरव आर्य, रक्षा विशेषज्ञ
’’’’
प्रतिकूल हालात में जीतने के लिए संकट में भी हमेशा अवसर छिपा होता है। मैं आशा करता हूं कि नदियों के संरक्षण की हमारी मुहिम की परिणति भी ऐसी होगी।
—सदगुरु जग्गी वासुदेव
आध्यात्मिक गुरु
’’’’
सिंधु और साइना की प्रतिद्वंंद्विता बहुत अच्छी चीज है। ऐसी ही स्थिति पुरुष वर्ग में भी होनी चाहिए। यही स्वस्थ प्रतिद्वंंद्विता है, जो खेल के सभी क्षेत्रों में होनी चाहिए।
—पुलेला गोपी चंद, बैडमिंटन कोच
शाबाश नमिता
उत्तराखंड के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत की पुत्री नमिता पंत को सेना में नियुक्ति मिली है। नमिता को चेन्नई की आॅफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में सेनाधिकारी के रूप में नियुक्ति मिली है। वे न्यायिक मामलों को देखेंगी जिसका पदभार वे शीघ्र ही ग्रहण करेंगी। पिथौरागढ़ में खड़कोट निवासी नमिता ने 2012 में एलएलबी तथा 2016 में एलएलएम की परीक्षा पास की। इसके बाद इंदौर में एसएसबी की परीक्षा उत्तीर्ण कर यह उपलब्धि पाई। देश के गिने-चुने नेताओं के बच्चे ही कैरियर के रूप में देश रक्षा हेतु सेना को चुनते दिखाई हैं। ऐसे में नमिता ने युवाओं के साथ-साथ महिलाओं को एक नई राह दिखाई है।
टिप्पणियाँ