|
गत दिनों अमदाबाद में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर एक समागम हुआ।
इसे संबोधित करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रुपानी ने कहा कि गुजरातवासी बहुत ही भाग्यशाली हैं कि सिख पंथ के पांच प्यारों में से एक प्यारा भाई मोहकम सिंह द्वारका (गुजरात) से था। अत: सिख पंथ से गुजरात का रक्त का रिश्ता है। उन्होंने बताया कि उनकी स्मृति में द्वारका में बने गुरुद्वारा साहिब को और भव्य रूप देने के लिए गुजरात सरकार 5 करोड़ रु. खर्च करेगी।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार गुरु नानकदेव जी महाराज की स्मृति में बने लखपत गुरुद्वारा साहिब को भी आकर्षक बनाने के लिए राज्य सरकार 5 करोड़ रु. खर्च करेगी। उन्होंने सिख पंथ को देश, धर्म और समाज का रक्षक बताया।
समारोह को पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह, सिख संगत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरचरन सिंह गिल, श्री अविनाश जायसवाल आदि ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर गुजरात के अनेक वरिष्ठ नेता, विविध संगठनों के वरिष्ठ कार्यकर्ता और देश के अनेक भागों से आए सिख संगत के कार्यकर्ता उपस्थित थे। -प्रतिनिधि
ग्रंथालय का उद्घाटन
'पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ स्थित ओ.पी. बंसल विद्यालय में चल रहे संघ शिक्षा वर्ग का 25 जून को समापन होगा। गत12 जून को वर्ग के प्रशिक्षणार्थियों को उत्तर क्षेत्र के कार्यवाह श्री सीताराम व्यास का बौद्धिक सुनने का अवसर मिला। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिसर में एक ग्रंथालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ग्रंथों के अध्ययन से हमें अनेक जानकारियां मिलती हैं और हम अपनी संस्कृति से भी जुड़े रहते हैं। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ