|
हमने सभी दवा कंपनियों से कीमतें कम करने के लिए कहा। दवा कंपनियां एक इंजेक्शन के लिए 1200 रपये तक लिया करती थीं। हमने 700 दवाइयों की अधिकतम कीमत तय कर दी। दिल की बीमारी में इस्तेमाल होने वाले स्टंट की कीमतें तय कर दीं। अब इससे अंदाज लगाइये कि कितने दवा निर्माता मुझसे नाराज हुये होंगे। मैं जबसे दिल्ली गया हूं, हर दिन ऐसा काम करता हूं जिससे कोई न कोई मुझसे नाराज हो जाता है।
—नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
सूरत में एक अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए
देश में कर संग्रह में 17 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि वास्तव में आश्चर्यजनक लेकिन अच्छी शुरुआत है और इसे जारी रहना चाहिए।
—मोहनदास पई
इन्फोसिस कंपनी के निदेशक मंडल के पूर्व सदस्य
’’’’
अजान नमाज का हिस्सा जरूर है लेकिन लाऊडस्पीकर का इस तरह से उपयोग होना चाहिए कि इससे किसी दूसरे को परेशानी
न हो।
—अहमद पटेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
’’’’
नकारात्मक लोगों से बचना चाहिए,उनसे दूर ही रहें तो अच्छा है।..वे ऐसे लोग हैं, जिनके पास हर समाधान की एक समस्या होती है।
—अमिताभ बच्चन, मशहूर अभिनेता
12.60 लाख करोड़ रुपए
कुल कृषि कर्ज की धनराशि थी देशभर में 30 सितंबर, 2016 तक। वहीं 2017-18 की अवधि में 10 लाख करोड़ रुपये कृषि कर्ज आवंटन का लक्ष्य है।
64,562 करोड़ रुपए
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सेल कारखानों के आधुिनकीकरण तथा विस्तार कार्यक्रमों पर अब तक खर्च कर चुकी है। इसमें वित्त वर्ष 2016-17 में दिसंबर, 2016 तक किया गया 2,324 करोड़ रुपये का निवेश भी शामिल है।
हजार करोड़ों महाभारत
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाले एक भारतीय कारोबारी बी.आर. शेट्टी भारत की सबसे बड़ी फिल्म-द महाभारत- के निर्माण पर 1,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध विज्ञापन फिल्म निर्माता वीए श्रीकुमार मेनन कर रहे हैं। द महाभारत ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता मलयालम लेखक एमटी वासुदेवन नायर के उपन्यास रंदामूझम (सेकेंड टर्न) पर आधारित है । फिल्म का निर्माण दो हिस्सों में किया जाएगा। इसकी शूटिंग सितंबर, 2018 में शुरू हो जाएगी। इसके 2020 की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है। फिल्म का दूसरा हिस्सा पहले भाग के प्रदर्शित होने के तीन माह बाद रिलीज किया जाएगा। यह जानकारी फिल्म निर्माता बीआर शेट्टी के स्वामित्व वाली कंपनी के हवाले से दी गई है। सूत्रों के अनुसार यह फिल्म मुख्य रूप से अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और प्रमुख विदेशी भाषाओं में भी बनाई जाएगी। ज्ञातव्य है कि शेट्टी कई दशकों से भारतीय कला और संस्कृति के प्रबल समर्थक हैं। उनका कहना है कि यह फिल्म सही मायने में मेक इन इंडिया की मिसाल होगी।
ऐसा खिलाड़ी कोई नहीं
हमने अपने इतिहास में पहली बार इतने सारे पदक और प्रतियोगिताएं जीती हैं। आज दुनिया के कई देशों के पास हमारे जैसे खिलाड़ी नहीं हैं।
—पुलेला गोपीचंद, मुख्य राष्ट्रीय कोच, बैडमिंटन
आॅनलाइन प्रणाली
सीबीआई को बेहिसाबी धन या कालेधन से संबधित मामलों की जांच में सहायता के लिए एक नई आॅनलाइन प्रणाली मिलेगी। इससे अधिकारियों को विभिन्न एजेंसियों जैसे बैंक,आयकर विभाग तथा वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) आदि से आंकड़े जुटाने में विशेष मदद मिलेगी। भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों में सीबीआई का सहयोग करने वाले केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) द्वारा गठित बहु अनुशासनात्मक समिति ने मौजूदा प्रणाली में इन बदलावों का सुझाव दिया था जिसके बाद यह अहम कदम उठाया जा रहा है। सीवीसी ने पाया कि आय से अधिक संपत्ति की गणना की मौजूदा प्रणाली कई साल पहले बनाई गई थी। उस समय सूचनाओं तक पहुंच सीमित थी। काफी थकाऊ प्रक्रिया अपनाई जाती थी और एक-एक मामले को अलग से जांचा जाता था। नई प्रणाली में ऐसे साफ्टवेअर का विकास भी शामिल है,जो जांच की अवधि के दौरान आय और व्यय के सभी पहलुओं को जुटा सके।
टिप्पणियाँ