|
रा. स्व. संघ की 90 वर्ष की यात्रा को समर्पित 'पाञ्चजन्य' और 'ऑर्गनाइजर' के संग्रहणीय अंक गत 3 जनवरी को राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी को भेंट किए गए। भारत प्रकाशन (दिल्ली) लि. की ओर से प्रबंध निदेशक श्री आलोक कुमार, समूह संपादक श्री जगदीश उपासने, पाञ्चजन्य के संपादक श्री हितेश शंकर, ऑर्गनाइजर के संपादक श्री प्रफुल्ल केतकर, महाप्रबंधक श्री जितेन्द्र मेहता, पाञ्चजन्य के एसोसिएट संपादक श्री आलोक गोस्वामी और ऑर्गनाइजर के वरिष्ठ संवाददाता श्री प्रमोद कुमार राष्ट्रपति भवन गए और राष्ट्रपति को ये अंक भेंट किए। राष्ट्रपति ने अंक ग्रहण कर दोनों साप्ताहिकों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
कटिहार में प्रांतीय घोष वर्ग
गत दिनों बिहार के कटिहार में दस दिवसीय प्रांतीय घोष वर्ग का आयोजन किया गया। इसमें 83 स्वयंसेवकों ने घोष का प्रशिक्षण लिया। स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रतिदिन बौद्धिक खुराक भी दी गई। उन्हें प्रांत कार्यवाह श्री अभय, सह प्रांत प्रचारक श्री जितेंद्र सिंह, प्रांत शारीरिक प्रमुख श्री अरविंद कुमार, प्रांत के घोष प्रमुख श्री राजीव नयन, विभाग संघचालक डॉ. रामचरित्र राय आदि का मार्गदर्शन मिला। समापन सत्र में स्वयंसेवकों को प्रांत प्रचारक श्री रामकुमार के विचार सुनने को मिले। इस अवसर पर अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ