|
चेन्नै में 'वरदा' तूफान ने भारी हानि पहुंचाई। तूफान की गति 110 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से अधिक थी जिसके कारण सैकड़ों पेड़ जड़ से उखड़ गए। तूफान में जान-माल के भारी नुकसान के समाचार भी मिले हैं। रा.स्व.संघ के स्वयंसेवकों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर लोगों की मदद की और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। विभिन्न स्थानों पर गिरे पौधों को स्वयंसेवकों ने हटाने का काम किया।
– प्रतिनिधि
''समाज तोड़ने वालों से रहना होगा सचेत''
श्री केशव सेवा समिति, गुजरात द्वारा सामाजिक एकता, बंधुता और समानता के उद्देश्य को लेकर झालोद में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। पिछले सात माह से इस सम्मेलन की जिला, तालुका, ग्राम स्तर पर तैयारियां चल रही थीं। सम्मेलन में आसपास के 1200 गांवों से लगभग 35 हजार हिंदुओं ने भाग लिया। समारोह में 125 से ज्यादा संत-महंत उपस्थित रहे। विराट हिन्दू सम्मेलन में विभिन्न सम्प्रदायों के साधु-संतों ने जातिभेद, व्यसन मुक्ति, छुआछूत, कुरीतियों के त्याग, हिन्दू समाज की एकता और अंधश्रद्धा निर्मूलन के लिए सामूहिक प्रयत्न करने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्री दलसुखदास जी महाराज ने कहा कि रा.स्व.संघ द्वारा संपूर्ण हिन्दू समाज को एक करने का प्रयत्न प्रशंसनीय है। संत समाज भी हिन्दू समाज की एकता, अखंडता और हिन्दुत्व के लिए बलिदान देने में संकोच नहीं करेगा। श्री चरणदास जी महाराज ने कहा कि कुछ लोग वनवासी क्षेत्रों में लगातार कन्वर्जन करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे तत्वों से सावधान रहना होगा और अपनी एकता बनाए रखनी होगी। वीरभूमि मानगढ़ के महंत कमलगिरि महाराज ने कहा कि जब पाप बढ़ता है, तब शक्ति प्रकट होती है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पश्चिम क्षेत्र के कार्यवाह श्री सुनील भाई मेहता ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। -गुजरात (विसंकें)
टिप्पणियाँ