|
की संख्या 2016 में हो गई है पूरे देश भर मंे जबकि 2015 में इसकी संख्या 1,93,768 थी। -स्रोत,भारतीय रिजर्व बैंक
चुनाव आयोग का सुझाव
चुनाव आयोग ने किसी उम्मीदवार के दो सीटों से चुनाव लड़ने पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार से कानून में संशोधन करने का सुझाव दिया है। आयोग ने विधि मंत्रालय को चुनाव सुधारों से संबंधित अपनी सिफारिश में एक उम्मीदवार के दो सीटों पर चुनाव लड़ने के अधिकार को वोटरों के साथ अन्याय बताया है। क्योंकि दोनों सीटों पर जीत की स्थिति में उम्मीदवार एक सीट छोड़ता है। इस कारण उस क्षेत्र के मतदाताओं को दोबारा मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेना पड़ता है। उपचुनाव के कारण सरकारी खजाने पर बोझ बढ़ता है। आयोग ने मंत्रालय से कहा है कि या तो सरकार इस प्रावधान को ही खत्म कर दे,या फिर उपचुनाव का खर्च सीट खाली करने वाले उम्मीदवार से वसूलने का प्रावधान करे। इसके अलावा उसने जान-बूझकर सरकारी ऋण न लौटाने वालों के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने की भी सिफारिश की है।
विमुद्रीकरण का अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव होगा।
-आदि गोदरेज, उद्योगपति
''''
बीते महीने भारत में अर्थव्यवस्था के अनेक विशेषज्ञ सामने आए थे। इस महीने देश में साइबर सुरक्षा के भी अनेकों विशेषज्ञ सामने आनेवाले हैं।
-अरविंद विरमानी, अर्थशास्त्री
आमने सामने
नोटबंदी इस साल का सबस े बड़ा घोटाला है। यह गरीबों पर सबसे बुरा हमला है। इसकी मार प्राकृतिक आपदाओं से भी भारी है। शायद प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का ऐलान करने से पहले पर्याप्त लोगों से सलाह नहीं की तथा जिनसे सलाह ली,उन्होंने गलत सलाह दे दी।
—पी चिदंबरम, पूर्व वित्त मंत्री
कांग्रेस भ्रष्टाचार विरोधी अभियान का इसलिए विरोध कर रही है क्योंकि उसका 10 साल का पिछला कार्यकाल घोटालों से भरा रहा। यूपीए सरकार की दो विशेषताएं रहीं। पहली, इसने भ्रष्टाचार, कालेधन के खिलाफ एक भी कदम नहीं उठाया और दूसरी इस दौरान भ्रष्टाचार के मामले चरम पर पहुंच गये।
—अरुण जेटली, वित्त मंत्री
खाट सभा पर तंज
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की खाट सभा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि-मैं पिछले ढाई साल से अमेठी में जूझ रही हूं। उ.प्र. में खाट सभा की गई लेकिन आप को पता होगा कि उ.प्र. में खाट वितरण तेरहवीं पर होता है।
राष्ट्रपति ने किया आगाह
रोजगार बढ़ाने को सरकार और उद्योग जगत मिलकर काम करें क्योंकि इतनी बड़ी आबादी अगर बेरोजगार रही तो युवाओं में अशांति फैल सकती है।
—प्रणब मुखर्जी,राष्ट्रपति
पेश की मिसाल
महाराष्ट्र के व्यवसायी मनोज मुनौत ने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश करते हुए अपनी बेटी के शादी के मौके पर 90 बेघरों को आशियाना उपलब्ध कराने का फैसला किया और 13 दिसंबर को कुछ बेघरों को मकान की चाबी सौंपी। मनोज मुनौत ने कहा कि-बेटी श्रेया की शादी 12 दिसंबर को शाम को हुई और इस मौके पर मैंने 90 बेघर लोगों को उपहार के रुप में घर देने का निश्चय किया। मुझे आशा है कि मेरी इस पहल से और लोग भी प्रेरित होंगे।
दाढ़ी नहीं, निर्णय सही
सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश टी.एस. ठाकुर की अध्यक्षता वाली न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ ने कहा कि समुदाय विशेष के वायुसेना कर्मियों के दाढ़ी रखने पर पाबंदी लगाने का केंद्र का फैसला मौलिक अधिकारों का उल्लंघन नहीं करता है। पीठ ने भारतीय वायुसेना के दो मुस्लिम कर्मचारियों द्वारा दायर की गयी याचिकाओं को खारिज कर दिया जिनमें दिल्ली उच्च न्यायालय में उनकी याचिकाओं को खारिज करने की चुनौती दी गयी थी।
शपथ
एंटोनियो गुतेरेस ने 12 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र के 9 वें महासचिव के रुप में शपथ ली। गुतेरेस बान की मून की जगह लेंगे तथा जनवरी 2017 में कार्यभार ग्रहण करेगें। मून का कार्यकाल दिसंबर 2016 तक है। वे 1995 से 2002 तक पुर्तगाल के प्रधानमंत्री रहे। तो 2005 से 2015 तक शरणार्थ्िायों के मामले के संयुक्त राष्ट्र
उच्चायुक्त थे।
ग्लोबल थिंकर्स
विदेश नीति पर आधारित फॉरेन पॉलिसी मैगजीन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को वर्ष 2016 की ग्लोबल थिंकर्स सूची में जगह दी है। उन्हें टिवट्र का नायाब इस्तेमाल करने के लिए इस सूची में शामिल किया गया है। उनका नाम डिसिजन मेकर्स यानी फैसला लेने वालों की श्रेणी में है।
रेडियो पर महाभारत
बीआर चोपड़ा द्वारा निर्देशित मशहूर टीवी सीरियल महाभारत को अब 19 दिसंबर से ऑल इंडिया रेडियो पर भी सुना जा सकता है। यह हिंदी पट्टी के 70 चैनलों पर सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित होगा। साथ ही एफएम गोल्ड के दिल्ली,मुंबई,कोलकाता और चेन्नई स्टेशनों पर भी सुना जा सकेगा।
टिप्पणियाँ