|
से ज्यादा कीमत की मैंड्रेक्स टैबलेट (नशीला पदार्थ) खेप को राजस्थान के उदयपुर में पकड़ा गया। यह नशीले पदार्थों की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है।
यूएस में भारतीय को यंग साइ
ंटिस्ट अवार्ड
मात्र 13 वर्ष की भारतीय किशोरी मानसा मेंडू ने अमेरिका का टॉप 'यंग साइंटिस्ट अवार्ड' हासिल कर लिया है। उसने बहुत कम लागत में बिजली बनाने वाली मशीन बनाकर दुनिया के बड़े-बड़े विज्ञानियों को आश्चर्य में डाल दिया है। इस किशोर उम्र छात्रा ने केवल 5 डॉलर में बिजली बनाने वाला उपकरण बनाकर 25,000 डॉलर (करीब साढ़े 16 लाख रु.) का इनाम जीता। 2016 के डिस्कवरी एजुकेशन 3एम यंग साइंटिस्ट चैलेंज में ओहियो निवासी मानसा मेंडू को पहला पुरस्कार मिला है।
साइबर गुटरगूंमात्र 11 माह
के नीतीश-लालू राज में अपराधी इतने ताकतवर हो गए कि पटना एअरपोर्ट से ही व्यापारी पुत्रों को अगवा कर लिया।
—सुशील कुमार मोदी, भाजपा नेता
''''
अगर आप गल्तियां कर रहे हैं तो इससे कम से कम यह तो पता चलता है कि आप प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि अगर किसी काम का प्रयास ही नहीं करेंगे तो गल्तियां हो ही नहीं सकतीं।
—रतन टाटा, टाटा ग्रुप के अंतरिम अध्यक्ष
''''
आतंकी भाग जाए तो समस्या, मार दिया जाए तो समस्या, फांसी पर टांग दिया जाए तो समस्या, बैठा के खिलाते रहो आतंकियों को, सब नेता खुश रहते हैं।
—रोहित सरदाना
सौहार्द का पासवर्ड
भारत में सामाजिक सौहार्द का पासवर्ड सांस्कृतिक सौहार्द है। इसके बिना सामाजिक सौहार्द पूरा नहीं हो सकता। यह हिंदुस्तान को अनेकता में एकता के सांस्कृतिक सूत्र में पिरोता है। इसी अनेकता में एकता को हम सांस्कृतिक राष्ट्रवाद कहते हैं।
-मुख्तार अब्बास नकवी, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री,एक कार्यक्रम में
पहला संस्थान
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने शल्यक्रिया के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है। एम्स देश का पहला ऐसा सरकारी चिकित्सा संस्थान बन गया है जहां अब तक सफलतापूर्वक 50 ह्रदय प्रत्यारोपण किए गए हैं। ऑर्गन ट्रांसप्लांट बिल पास होने बाद एम्स में ही 3 अगस्त 1994 को डा.पी.वेणुगोपाल की टीम ने देश का पहला ह्रदय प्रत्यारोपण किया था।
ग्लोबमास्टर की सफल लैंडिन्ग
चीन सीमा पर एअरफोर्स की तैयारी में 3 नवंबर को त
ब एक और सफलता जुड़ी जब बोइंग सी-17 ग्लोबमास्टर विमान को चीन की सीमा से महज 29 किमी दूर अरुणाचल प्रदेश के मेचुरा में उतारने में सफलता मिली। इस इलाके से रेल और रोड संपर्क काफी दूर है और किसी भी आपात स्थिति में विमान सेवा के जरिए पहुंचने और सामरिक तैयारियों के लिहाज से यह क्षेत्र काफी अहम हैं। ग्लोबमास्टर की सफल लैडिंग से इस इलाके में सुरक्षाबलों और सैन्य साजो-सामान को तेजी से पहुंचाने की क्षमता बढ़ेगी। एअरफोर्स की सामरिक ताकत के परीक्षण की दिशा में यह काफी बड़ा कदम है। अभी तक वायुसेना के पास एएन-32 और सी-130 जे जैसे विमानों की लैंडिग क्षमता है। सी-17 ग्लोबमास्टर की सफलता से दुरूह इलाके में लोगों और सामान को जल्द से जल्द पहुंचाने में मदद मिलेगी।
पहली बार
किसानों को आधुनिक कृषि तथा खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी की जानकारी देने के लिए दिल्ली में विश्व कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण मेला अगले वर्ष 2017 में आयोजित किया जाएगा। इस तरह का आयोजन जर्मनी, फ्रांस और कुछ अन्य देशों में होता रहता है लेकिन भारत में यह आयोजन पहली बार होगा। मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इस मेले में सभी राज्य हिस्सा लेंगे तथा अपने बेहतरीन कृषि उत्पादों का प्रदर्शन कर सकेगें और दुनिया में इस इस क्षेत्र में हुई प्रगति से रुबरू
हो सकेंगे।
आप की आफत
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की मुसीबतों का संकट एक पर एक बढ़ता ही जा रहा है। कंेद्रीय चुनाव आयोग ने एक अन्य मामले में लाभ का पद प्रावधान के तहत 27 विधायकों को नोटिस जारी किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने विधायक रहते सरकारी अस्पतालों की रोगी कल्याण समिति का अध्यक्ष पद भी संभाला । सभी 27 विधायकों को 11 नवंबर तक जवाब देने को कहा गया है। आप के 21 विधायकों पर पहले से ही संसदीय सचिव पद पर नियुक्ति के कारण लाभ का पद संबंधी प्रावधान के उल्लघंन पर चुनाव आयोग में अलग से सुनवाई चल रही है। यानी कुल 48 विधायकों की सदस्यता खतरे
में है।
ध्यान दीजिए
मशीनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमता) देना तमाम अच्छाइयों के बावजूद इतिहास की सबसे बुरी घटना साबित हो सकती है। कृत्रिम बुद्धिमता मानव सभ्यता की विशेष कामयाबी हो सकती है लेकिन इसके खतरे से बचने का यदि उपाय नहीं होगा तो यह आखिरी कामयाबी हो सकती है। यदि ऐसा हुआ तो मनुष्य अपनी ही बर्बादी का किस्सा गढ़ने वाला जीव बनकर रह जाएगा।
-स्टीफन हॉकिंस,
मशहूर वैज्ञानिक, ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में लिवरहम सेंटर फॉर द फ्यूचर ऑफ इंटेलिजेंस के उद्दघाटन के अवसर पर
टिप्पणियाँ