|
केन्द्र सरकार के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान का असर दिखने लगा है। महाराष्ट्र में पिछले पांच वर्ष में लड़कियों की जन्मदर में बढ़ोतरी हुई है। नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सर्वेक्षण की रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है। इसके मुताबिक, मुंबई, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, भंडारा व अकोला में भी लड़कियों के जन्म का अनुपात बढ़ा है।
400 करोड़ मंजूर
राजग सरकार की अति महात्वाकंाक्षी नमामि गंगे परियोजना पर अब जल्द ही काम शुुरू होेगा। नेशनल गंगा रिवर बेसिन अथारिटी (एनजीआरबीए) ने 400 करोड़ रु. की कई परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान कर दी है। इससे उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी के बीच, उ.प्र. में बिजनौर, कानपुर, बिठूर व इलाहाबाद, कहलगांव (बिहार) तथा झारख्ंाड के साबिहगंज से राजमहल के बीच गंगा किनारे घाट, रिवरफ्रंट, और शवदाह गृहों का निर्माण कराया जाएगा।
आखिर हुआ पास
16 साल से अटका जीएसटी बिल आखिर राज्यसभा में पास हो गया। इससे 'एक देश-एक टैक्स' का रास्ता साफ हो गया है। बिल के खिलाफ किसी ने भी वोट नहीं डाला। पक्ष में 203 वोट पड़े। सिर्फ अन्नाद्रमुक ने बिल का विरोध कर वॉकआउट किया। यह बिल लोकसभा में पिछले साल ही पारित हो चुका था। गौरतलब है कि कांग्रेस के विरोध के चलते यह बिल सालभर से राज्यसभा में अटका था।
नया कानून
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बाल श्रम पर नए कानून को मंजूरी दे दी है और अब किसी भी काम के लिए 14 साल से कम उम्र के बच्चे को नियुक्त करने वाले व्यक्ति को दो साल तक की कैद की सजा और 50,000 रुपये का अधिकतम जुर्माना लगेगा। हालंाकि, स्कूल के बाद के समय में अपने परिवार की मदद करने वाले बच्चों को इस कानून के दायरे में नहीं रखा गया है।
तल्ख टिप्पणी
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीवनभर सरकारी आवास के पात्र नहीं हैं। न्यायमूर्ति अनिल आर.दवे की अध्यक्षता वाली पीठ ने 2004 की एक याचिका पर फैसला देते हुए कहा कि कोई भी सरकारी आवास दो से तीन माह के भीतर खाली कर दिया जाना चाहिए।
कुछ खास
नई पहल
राजग सरकार आजादी की 70वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाने जा रही है। हर साल की तरह सिर्फ 15 अगस्त को झंडोत्तोलन के बजाय इस बार पूरे देश में 15 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। नौ अगस्त से शुरू होकर 23 अगस्त तक चलने वाले आजादी के उत्सव की थीम 'आजादी के 70, जरा याद करो कुर्बानी' रखी गई है। कार्यक्रम आजादी से जुड़े स्थान व आजादी से जुड़े रहे महापुरुषों की जन्मस्थली पर मनाए जाएंगे। यह पहला मौका है जब आजादी के बाद इतने दिन उत्सव मनाया जायेगा।
6 नए आईआईटी को मंजूरी
जम्मू और छत्तीसगढ़ के भिलाई समेत देश के छह शहरों में नए आइआइटी खोले जाएंगे। इस संबंध में संसद में प्रस्ताव पारित हुआ है। राज्यसभा ने ध्वनिमत से प्रौद्योगिकी संस्थान (संशोधन) विधेयक 2016 पर मुहर लगा दी है। इसमें धनबाद के इंडियन स्कूल ऑफ माइंस को आइआइटी में प्रोन्नत करने का प्रस्ताव है। जम्मू और भिलाई के अलावा जिन अन्य शहरों को आइआइटी का तोहफा मिला है, उनमें पलक्कड़ (केरल), गोवा, धारवाड़ (कर्नाटक) और तिरुपति (आंध्र प्रदेश) हैं।
योग हुआ अनिवार्य
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में 45 मिनट के शारीरिक की जगह अब अनिवार्य रूप से योगाभ्यास करवाया जाएगा। यह घोषणा बीएसएफ की 50वीं सालगिरह के मौके पर पतंजलि योगपीठ में दस दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर योग गुरु स्वामी रामदेव एवं बीएसएफ के महानिदेशक के.के. शर्मा ने की।
इस सप्ताह
नेपाल के नए प्रधानमंत्री
माओवादी नेता पुष्प कमद दहल, प्रचंड दूसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बन गए हैं। प्रचंड कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-माओवादी के अध्यक्ष हैं। इससे पहले वे 2008-09 में
प्रधानमंत्री रहे।
7 को आजीवन कारावास
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मई,2006 में पकड़े गए हथियारों के जखीरे के मामले में विशेष 'मकोका' न्यायालय ने 12 दोषियों में से मुंबई हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता अबु जंुदाल समेत 7 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। वहीं दो दोषियों को 14 साल और तीन को 8 साल जेल की सजा सुनाई गई है। अबु जुंदाल के अलावा अन्य छह अभियुक्तों, मो. आमिर शेख, बिलाल अहमद, सैयद आकिफ, अफरोज खान, मो.असलम कश्मीरी और फैजल उताउर रहमान को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।
साइबर गुटरगूं
सऊदी अरब में फंसा हमारा एक भी नागरिक भूखा नहीं रहेगा। मैं खुद इस मामले को देख रही हूं। -सुषमा स्वराज , विदेश मंत्री
''''
अरविंद केजरीवाल की शिकयतें कुछ भी हों, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उनका ताजा हमला कोरा और झूठे विश्वास पर आधारित होने के साथ ही अराजकतावादी तथा अपरिपक्व
भी है। -शेखर गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ