|
रुपये के कोष के साथ भारतीय डाक भुगतान बैंक के गठन के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। सितंबर 2017 तक 650 शाखाओं को परिचालन में लाने की योजना है।
10,000एकड़
क्षेत्र में पुलगांव (महाराष्ट्र) का सेना आयुध डिपो फैला हुआ है।
कथन
बिसाहड़ा बीफ मामले की रिपोर्ट राज्य सरकार के ही मथुरा स्थित वेटरिनरी विश्वविद्यालय की है, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस पर सवाल क्यों उठा रहे हैं?
-संजीव बलियान
केंद्रीय मंत्री
परिवार नियोजन और गर्भनिरोधक उपाय मुस्लिम परिवारों के लिए नहीं हैं। तुर्की की महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर ध्यान देना चाहिए ताकि देश की आबादी कम न हो।
-तैयप एर्दोगान, तुर्की के राष्ट्रपति
रिकॉर्ड्स
लोकप्रिय धारावाहिक 'बालिका वधू' का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। इस धारावाहिक के दो हजार से अधिक एपिसोड पूरे हो चुके हैं । लिम्का बुक ने सबसे लंबे समय तक चलने वाले धारावाहिक के रुप में इसका नाम दर्ज किया है। यह धारावाहिक बाल विवाह जैसे सामाजिक मुद्दे पर आधारित है।
पांच लाख तक टीसीएस पर छूट
देशभर के ज्वेलर्स के विरोध प्रदर्शन के बाद केंद्र सरकार ने टीसीएस पर राहत देते हुए इसकी सीमा पांच लाख कर दी है। अब पांच लाख तक की स्वर्ण आभूषण की खरीद पर 1 प्रतिशत टैैक्स कलेक्शन एट सोर्स (टीसीएस) नहीं लगेगा। ज्ञात हो कि सरकार ने बजट में दो लाख रुपये से ज्यादा की स्वर्ण आभूषण खरीद पर 1 प्रतिशत टीसीएस लगाने का फैसला किया था। नया फैसला 1 जून से प्रभावी होगा।
आमने – सामने
जो कभी कश्मीर में नहीं रहा,वह कश्मीरी पंडितों के हक की बात करता है। अचानक से वह एक विस्थापित व्यक्ति बन गये।
-नसीरूद्दीन शाह अभिनेता
शाह साहब की जय हो। ऐसे में तो किसी अप्रवासी भारतीय को भारत के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए। इस मुद्दे पर मुझे किसी के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। देश के किसी भी इलाके में जाना और वहां की बातें करना हर नागरिक का मौलिक अधिकार है।
-अनुपम खेर, अभिनेता
नौसेना प्रमुख
एडमिरल सुनील लांबा ने भारत
के इक्कीसवें नौसेना अध्यक्ष के रुप में 31 मई को कमान संभाली। परम विशिष्ट और अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित लांबा एडमिरल आर के धवन का स्थान लेंगे जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वे इस पद पर तीन वर्ष तक रहेंगे। उन्हें परिचालन एवं निर्देशन में भी महारत हासिल है।
एआईबी के तन्मय भट्ट का मामला उठाने से मुझे विश्वास है कि राहुल गांधी बहुत विचलित होंगे,क्योंकि उनके ब्रैंड की कॉमेडी की बजाय किसी और की कॉमेडी चर्चा में है।
—सुहेल सेठ, लेखक
बाल यौन शोषण बच्चों के प्रति आतंकवाद का ही एक रूप है और देश में लगभग हर दूसरा बच्चा इसकी चपेट में है।
—राजीव चंद्रशेखर
राज्यसभा सांसद
क्या राज्यसभा में सदस्यों के रुप में विभिन्न दलों में वकीलों की बहुत मांग है। क्योंकि उनके नेताओं को भ्रष्टाचार के मामले में अपने बचाव के लिए उनकी जरूरत है (मुफ्त में)।
-अरविंद विरमानी
अर्थशास्त्री
भावनात्मक अपील
अफ्रीकियों और भारतीयों के बीच बढ़ी तल्खी को कम करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि-मैं भारतीयों से अपील करती हूं कि जब किसी अफ्रीकी मूल के नागरिक से आप मिलें तो उनसे हाथ मिलाकर कहें भारत आप से प्यार करता है।
भारतीय अहम भूमिका में
भारत के डेवलपर और उद्यमी देश और विदेश में नवाचार के क्षेत्र में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं तथा मेरी कंपनी यहां नवाचारों के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराना चाहती है। यदि ऐसा हुआ तो यह मेरे लिए गौरव की बात होगी।
-सत्या नडेला,माइक्रोसाफ्ट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
(भारतीय मूल)
टिप्पणियाँ