|
नई दिल्ली : अध्यापक परिषद द्वारा 11 और 12 मई को दो दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग का आयोजन महाशय चुन्नीलाल विद्यालय हरिनगर में सम्पन्न हुआ। उद्घाटन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री महेंद्र कपूर, दिल्ली अध्यापक परिषद् के अध्यक्ष श्री जयभगवान गोयल व महिला मंत्री श्रीमती सरोज शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। आठ सत्रों में चले इस वर्ग में 150 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। वर्ग के दूसरे दिन वरिष्ठ पत्रकार श्री हितेश शंकर ने मीडिया से संवाद विषय पर मार्गदर्शन करते हुए प्रशिक्षकों का आह्वान किया कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण के कायोंर् में सदैव तत्पर रहें तथा आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करें। समापन सत्र में श्री रोशन लाल, श्री राजेंद्र गोयल, क्षेत्रीय प्रमुख श्री जगदीश कौशिक ने भी अध्यापकों का मार्गदर्शन किया। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के संयोजक श्री राजेन्द्र चौहान ने सभी का धन्यवाद किया। प्रतिनिधि
नारद जयंती कार्यक्रम
तरनतारन : विश्व संवाद केंद्र की ओर से नारद जयंती के अवसर पर स्थानीय केवल कृष्ण अग्रवाल सर्वहितकारी विद्यालय में 'पत्रकारिता कल, आज और कल' विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि ऑल इंडिया रेडियो के निदेशक डॉ. शमिंदर शर्मा ने कहा कि यह दु:खद आश्चर्य है कि आज कुछ मीडिया घराने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर राष्ट्रहित की अनदेखी की सीमा तक छू रहे हैं। अध्यक्ष के नाते वरिष्ठ पत्रकार स़ तेजवंत सिंह चब्बा ने कहा कि पत्रकारिता का एकमात्र उद्देश्य कार्य सूचनाओं का सम्प्रेषण है, इसमें राजनीति, व्यापार, समर्थन या विरोध का समावेश अवांछनीय है। मुख्य अतिथि ममता निकेतन स्कूल के प्रबंध निदेशक सविंदर सिंह पन्नू ने कहा कि पत्रकारिता के समक्ष तमाम तरह की चुनौतियों के बावजूद भारतीय पत्रकारिता का भविष्य उज्ज्वल है। प्रतिनिधि
श्रीलंका में हिन्दू-बौद्ध सम्मेलन
कोलंबो : 14 मई को बौद्ध सांस्कृतिक केन्द्र कोलंबो में ऑल सीलोन हिन्दू बुद्धिस्ट काउंसिल द्वारा राष्ट्रीय हिन्दू बौद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन को बौद्ध सांस्कृतिक केन्द्र के अध्यक्ष किरमा विमला ज्योति थेरो और रामकृष्ण मिशन कोलंबो के अध्यक्ष स्वामी सर्वरूपानन्द महाराज का सान्निध्य प्राप्त हुआ। श्री डी. ईश्वरन ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। श्रीलंका के पुनर्वास व हिन्दू संस्कृति मामलों के मंत्री श्री डी.एम. स्वामिनाथन ने अपने विशेष भाषण में श्रीलंका में हिन्दू बौद्ध एकता की आवश्यकता पर बल दिया। बुद्धिस्ट कांग्रेस के अध्यक्ष प्रो. प्रणीत अबेसुन्दरा व हिन्दू फेडरेशन के अध्यक्ष श्री एन. अरुणकांत सहित सात अन्य वक्ताओं ने भी अलग-अलग विषयों पर अपनी बात रखी। वक्ताओं ने हिन्दू परम्परा और भगवद्गीता के महत्व को प्रतिपादित किया। इतिहास अनुसंधाता श्री एन.के.एस. थिरुचेलल्वम ने सिंहली भाषा में प्रेरणादायक वक्तव्य प्रस्तुत किया। इसमें 53 हिन्दू व बौद्ध संगठनों के 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ