|
मेरठ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गाजियाबाद विभाग द्वारा 8 मई को पथसंचलन निकाला गया जिसमें गाजियाबाद, वैशाली और नोएडा के लगभग 454 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। सैनिकों की तरह कदम से कदम मिलाकर घोष के स्वर के साथ संघ के पूर्ण गणवेश में यह संचलन किया गया। नगरवासियों ने स्वयंसेवकों का फूल बरसाकर स्वागत किया।
पथसंचलन सेक्टर 12 नोएडा स्थित भाऊराव देवरस सरस्वती विद्यामंदिर से मेट्रो अस्पताल, और सहारा रोड होते हुए लगभग चार किमी. की दूरी तय कर वापस विद्यालय आया। रा.स्व.संघ के अ.भा. कार्यकारिणी सदस्य डॉ. दिनेश ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों को अनुशासन, समर्पण और समरसता का सन्देश देते हुए कहा कि संघ की ताकत ही ये तीनों मूल्य हैं।
इस अवसर पर क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख रणवीर, प्रांत प्रचारक धनीराम, विभाग प्रचारक विनोद कुमार, एवं विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित नोएडा महानगर के पूर्व संघचालक दुर्गाप्रसाद मुखर्जी, एवं नोएडा महानगर संघचालक मधुसूदन दादू, नोएडा महानगर कार्यवाह दिनेश कुमार आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ