|
रायपुर : 20 मार्च को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के सभागार में ''राष्ट्र के समक्ष चुनौतियां और समाधान'' विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। रायपुर महानगर संपर्क प्रमुख डॉ़ टोपलाल वर्मा ने देश के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों और विचारणीय बिंदुओं पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा। स्वागत उद्बोधन में प्रांत सह संपर्क प्रमुख श्री धीरेन्द्र नशीने ने छत्तीसगढ़ी में मातृभूमि के जयघोष से लेकर भारतीय नागरिकता आदि महत्वपूर्ण राष्ट्रीय चुनौतियों के बिंदु रखे।
वक्ताओं ने कहा कि इस देश में 'कोई भी किसी को मातृभूमि के जयघोष से नहीं रोक सकता' भारतीय परम्परानुसार हमें इन चुनौतियों को मिटाने के लिए व्यावहारिक मार्ग अपनाना चाहिये। धन्यवाद ज्ञापन महानगर संघ संचालक श्री उमेश अग्रवाल द्वारा किया गया। वनवासी कल्याण आश्रम की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत वन्देमातरम् के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। कार्यक्रम में रायपुर विभाग संघचालक श्री दानीराम वर्मा, श्री श्रीगोपाल व्यास एवं अन्य प्रांतीय अधिकारी उपस्थित थे। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ