|
नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने 2 मई को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की उस याचिका पर 9 जुलाई तक सुनवाई टाल दी, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर बम्बई उच्च न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विरुद्ध टिप्पणी करने पर मानहानि के मामले में मुकदमा चलाने से बचने का आग्रह किया था। इस याचिका पर अप्रैल माह में होने वाली सुनवाई मई के दूसरे सप्ताह तक बढ़ गई थी। राहुल गांधी ने अदालत से आग्रह किया था कि मार्च में रा.स्व.संघ द्वारा उन पर लगाए गए मानहानि के दावे को निरस्त कर दिया जाए। सूत्रों के अनुसार न्यायालय उन्हें इस मामले में महात्मा गांधी की हत्या के लिए संघ को जिम्मेदार ठहराने वाले वक्तव्य के लिए क्षमा मांगने की सलाह दे सकता है। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ