|
कटक : 2 मई को कटक क्लब एनेक्स में ओडिशा के पहले प्रांत संचालक रहे वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेन्द्र कुमार बोस को श्रद्धांजलि दी गई, जिनका कुछ दिन पूर्व निधन हो गया था। वक्ताओं ने कहा कि कटक में जन्मे भूपेन्द्र कुमार बोस ने अपना सारा जीवन सामाजिक कायोंर् में लगाया। संघ के प्रांत संघचालक रहने के साथ उन्होंने राज्यभर में विहिप. उत्कल विपन्न सहायता समिति, वनवासी कल्याण आश्रम आदि संगठनों को मजबूत करने का काम किया। अस्वस्थता के बावजूद भूपेन बाबू ने डॉ. हरेकृष्ण महताब व स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती के साथ कार्य को बढ़ाया। वे सच्चे अर्थों में कर्मयोगी थे। श्रद्धांजलि सभा में हिंदू जागरण समिति के सदस्य हरिहरानन्द, क्षेत्र संघचालक अजय नन्दी, पश्चिम प्रांत संघचालक विपिन बिहारी नन्दा, चैतन्य पुरी, रा.स्व.संघ की अ.भा. कार्यसमिति के सदस्य श्री सुनीलपाद गोस्वामी, भा.म.संघ के अ.भा. संगठन मंत्री श्री कृष्णचन्द्र मिश्र सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। वि.सं.के. ओडिशा
टिप्पणियाँ