|
पोर्ट ब्लेयर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दक्षिण अंदमान जिला इकाई द्वारा स्वातंत्र्यवीर सावरकर की 50वीं पुण्यतिथि के अवसर पर वीर सावरकर वाटिका के प्रांगण में नागरिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रा.स्व.संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री मधुभाई कुलकर्णी मुख्य अतिथि थे।
वीर सावरकर कक्ष में गणमान्य अतिथियों व नागरिकों द्वारा सर्वप्रथम वीर सावरकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। फिर वाटिका में प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि दी गई। दक्षिण अंदमान जिला के कार्यवाह श्री एस़ सारथी ने श्री मधुभाई कुलकर्णी, दक्षिण बंग के प्रांत प्रचारक श्री विद्युत मुखर्जी, नगर संघचालक श्री विजय कुमार, चिन्मय मिशन के स्वामी शुद्घानंद सरस्वती और उपस्थित नागरिक वृन्द का स्वागत किया।
श्री कुलकर्णी ने सावरकर के जीवन के विविध प्रसंगों के माध्यम से उनके महान व्यक्तित्व और कृतित्व से जुड़ीं कई घटनाओं का परिचय दिया।
अंत में दक्षिण अंदमान जिला के सह कार्यवाह श्री त्यागराजन ने धन्यवाद
ज्ञापन किया। ल्ल विसंके, पोर्ट ब्लेयर
दीनदयाल जी के चिंतन पर चर्चा
हैदराबाद। सेंटर फॉर इंटीग्रल रिसर्च संवित (एसएएम वीआईटी) द्वारा 27 फरवरी को जी. नारायणम्मा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शैकपेट में 'एकात्म मानववाद' पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता थे सुप्रसिद्ध अर्थवेत्ता एवं रा.स्व.संघ उत्तर क्षेत्र संचालक डॉ. बजरंगलाल गुप्त और मुख्य अतिथि थीं इतिहास विभाग, उस्मानिया विश्वविद्यालय की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. आइ. लक्ष्मी। डॉ. गुप्त ने राष्ट्र निर्माण हेतु स्वदेशी पर केन्द्रित प्रमुख बिन्दुओं की व्याख्या की। उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय द्वारा प्रदत्त अर्थायाम की अवधारणा चित्ति की चर्चा करते हुए इसे सबके कल्याण का प्रतीक बताया। प्रो. आइ. लक्ष्मी ने राष्ट्र निर्माण के लिए भारतीय मूल्यों को आधार बनाने पर जोर देते हुए कहा कि ये विचार विश्वविद्यालयों में शिक्षण-प्रशिक्षण और शोध में महत्वपूर्ण
व उपयोगी सिद्ध होंगे। ल्ल
देश-विरोध नहीं चलेगा
जोधपुर, विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा स्टील भवन सभागार में 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता: अधिकार एवं सीमाएं' विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। अभाविप दिल्ली प्रदेश के पूर्व मंत्री और वर्तमान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य साकेत बहुगुणा ने इस कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि देश में राष्ट्रवादी विचारों की सरकार आने से वामपंथी व कांग्रेसी बौखला गये हैं। आज वामपंथ का देश-विरोधी चेहरा पूरे देश में उजागर हुआ है और कांग्रेस भी इन देशविरोधियों के साथ खड़ी है। इस गठजोड़ के विरुद्घ युवाओं को आगे आना होगा। अभाविप दिल्ली प्रान्त की उपाध्यक्ष व दिल्ली विश्वविद्यालय में प्राध्यापिका सुश्री ममता त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे युवा जो युवावस्था में कट्टरपंथी व अलगाववादी सोच से दूषित हो गये है, उनसे इस विश्वविद्यालय को बचाने की आवश्यकता हैं। महानगर प्रचार प्रमुख डॉ़ अभिनव राजपुरोहित ने गोष्ठी की प्रस्तावना रखी। संचालन सुधांशु टांक और बलवीर सिंह बैंस ने किया तो श्री प्रफुल्ल मेहता ने धन्यवाद ज्ञापन किया। ल्ल विसंके, जोधपुर
देशविरोधी गतिविधियों ने मुझे दु:खी किया
नागपुर। 27 फरवरी को 'जेएनयू का सच' नामक एक कार्यक्रम में शामिल शहीद लांसनायक हनुमंतप्पा की विधवा श्रीमती महादेवी ने कहा कि देश के कुछ विश्वविद्यालयों में लगे भारत विरोधी नारों ने मुझे गहरी पीड़ा पहुंचाई है। कार्यक्रम स्थल पर शहीदों के सम्मान में मौन रखा गया व श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नागपुर के महापौर प्रवीण दतके ने श्रीमती महादेवी का सम्मान किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्नल देशपांडे ने भी अपने विचार रखे। मुख्य वक्ता अभाविप के संगठन मंत्री सुनील आंबेकर ने कहा कि लोगों को वामपंथियों और नक्सलवादियों की देशतोड़क व हिंसक विचारधारा को खत्म करने का व्यापक अभियान छेड़ना चाहिए। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ