|
पिलखुवा (हापुड़) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े वयोवृद्ध समाजसेवी आनन्द प्रकाश सिंहल का 15 जनवरी को देहान्त हो गया। खबर पाकर कई गणमान्य व्यक्ति एवं कार्यकर्त्ता उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे। 15 नवम्बर, 1932 को जन्मे आनन्द प्रकाश 19 वर्ष की आयु में रा.स्व.संघ से जुड़ गए थे। प्रसिद्ध पत्रकार और साहित्यकार शिवकुमार गोयल के बालसखा आनन्द प्रकाश ने 1953 में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुस्तकालय व वाचनालय की स्थापना की थी। इस पुस्तकालय में राष्ट्रवादी गतिविधियां व विचार गोष्ठियां चलती रहीं, 1951 से 1972 तक वे जनसंघ के जिला महामंत्री रहे। एक पत्रकार के रूप में पहचान रखने वाले आनन्द प्रकाश 1953 से1966 तक वे दैनिक वीर अर्जुन के संवाददाता रहे। आपातकाल में वे साढ़े तीन महीने जेल में रहे। बाद में पूरी तरह संघ कार्य में लगते हुए 2008 तक वे नगर संघचालक रहे। ब्रजघाट गंगातट पर आनन्द प्रकाश जी के पार्थिव शरीर को उनके पुत्र सुशील सिंहल ने मुखाग्नि दी। – प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ