|
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी व उत्तर प्रदेश एटीएस (एंटी टेरिस्ट स्क्वॉयड) ने आतंकी संगठन अल कायदा के भारत तंत्र के प्रमुख समेत दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि देश में पहली बार अल कायदा के आतंकी पकड़े गए हैं। अल कायदा ने करीब एक वर्ष पहले भारत में अपनी गतिविधियां शुरू की थीं। अलकायदा ने भारत में ‘इंडियन सब कांटिनेंट’ नाम से तंत्र खड़ा किया था। दिल्ली पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार दोनों आतंकी सोशल साइट्स के माध्यम से भी मुसलमान युवाओं को अल कायदा की स्थानीय शाखा में भर्ती के लिए फुसला रहे थे। इससे पहले कि वे अपनी योजना को अंजाम देकर किसी आतंकी हमले को अंजाम दे पाते, दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
विशेष शाखा के विशेष आयुक्त अरविंद दीप के अनुसार गिरफ्तार किए गए अलकायदा के भारत प्रमुख का नाम मोहम्मद आसिफ (41) व उसके साथी का नाम मोहम्मद अब्दुल रहमान है। मोहम्मद आसिफ उत्तर प्रदेश के संभल जिले के दीपासराय का रहने वाला है। जानकारी मिली है कि संभल में ही रहने अलकायदा के भारतीय उपमहाद्वीप प्रमुख सनाउल हक उर्फ मौलाना आसिम उमर के बुलावे पर वह जून 2013 में अलकायदा में शामिल होने के लिए पाकिस्तान गया था। वहां पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर चलने वाले एक आतंकी शिविर में उसे कई महीनों तक प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण लेने के बाद सितंबर 2014 में वह वापस लौट आया। इसके बाद वह संभल में छोटे-मोटे काम करते हुए अलकायदा में जोड़ने के लिए युवाओं की तलाश करने लगा। उसे अलकायदा की तरफ से भारत में तंत्र खड़ा करने की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
सितंबर 2014 में अलकायदा के मुखिया अल जवाहिरी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में भारत में आतंकी हमला करने की घोषणा के बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलकायदा के तंत्र को तलाशने में जुट गर्इं। खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर महीनों से सुरक्षा एजेंसियां मोहम्मद आसिफ की तलाश में जुटी हुई थीं। सूचना मिली कि 14 दिसंबर को आसिफ दिल्ली के वेलकम इलाके में आने वाला है। पुलिस ने सीलमपुर फ्लाइओवर के पास से उसे दबोच लिया। विशेष शाखा की दूसरी टीम ने उसके एक साथी मोहम्मद अब्दुल रहमान को कटक (ओडिशा) से गिरफ्तार किया है। अब्दुल रहमान ने पुलिस को बताया है कि उसने हैदराबाद के एक 21 वर्षीय छात्र को अल कायदा में शामिल करके पाकिस्तान भिजवाया है। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ