|
अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना द्वारा ‘तात्या टोपे को स्मरणांजलि’ विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन दीनदयाल शोध संस्थान, नई दिल्ली में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के विवेकानंद महिला महाविद्यालय में इतिहास विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ़ यूथिका मिश्र थीं। डॉ़ मिश्र ने तात्या टोपे के परिवार के वंश वृक्ष से प्रारंभ करते हुए , उनको फांसी दिये जाने के विवाद पर प्रकाश डालते हुए अत्यंत प्रामाणिक व तथ्यपूर्ण वक्तव्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में तात्या टोपे के वंशज श्री पराग टोपे व डॉ़ राजेश टोपे भी अपने परिवार के साथ उपस्थित थे। श्री पराग टोपे ने तात्या टोपे के जीवन व संघर्ष के संबंध में एक विशेष प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दिल्ली प्रांत के संघचालक श्री कुलभूषण आहूजा ने की।
इस अवसर पर इतिहास संकलन योजना के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री बालमुकुंद पाण्डे और पाञ्चजन्य के संपादक श्री हितेश शंकर सहित दिल्ली विश्वविद्यालय के कई प्राध्यापक भी उपस्थित थे। अंत में श्री अरुण पांडे, महामंत्री, दिल्ली ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ