|
पाकिस्तान ने पहली बार स्वीकार किया है कि 2008 मुंबई हमले के मुख्य सूत्रधार हाफिज सईद के नेतृत्व वाला संगठन जमात-उद-दावा, लश्कर-ए-तैयबा की शाखा है। इसके साथ ही मीडिया को इस तरह के आतंकवादी संगठनों की रपट कवर करने से दूर रहने के लिए कहा गया है। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने एक अधिसूचना जारी करके सभी टीवी चैनलों और एफएम रेडियो पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध के तहत आने वाले लश्कर-ए-तैयबा, जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) समेत 72 प्रतिबंधित संगठनों की कवरेज करने पर रोक लगा दी है। अधिसूचना में बताया गया, जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन, लश्कर-ए-तैयबा के संगठन हैं। ऐसा पहली बार है जब पाकिस्तान ने स्वीकार किया है कि जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन लश्कर-ए-तैयबा के संगठन हैं। पिछले महीने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को लश्कर-ए-तैयबा और उसके सहयोगी संगठनों समेत संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों और संगठनों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद यह कदम उठाया गया है। अधिसूचना के अनुसार, 60 प्रतिबंधित संगठनों और 12 अन्य को निगरानी के अंतर्गत रखा गया है।
टिप्पणियाँ