|
स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का राष्ट्रीय सम्मेलन जोधपुर में 25 से 27 दिसम्बर तक आयोजित होगा। इस सम्मेलन में देशभर के 2000 से अधिक स्वदेशी कार्यकर्ता भाग लेंगे। सम्मेलन के लिए प्रकाशित पत्रक का लोकार्पण 25 अक्तूबर को जोधपुर में जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने आशीर्वचन में कहा कि भारत के पौराणिक साहित्य एवं उनके मौलिक तत्वों से परिपूर्ण स्वदेशी संस्कृति के चिन्तन मात्र से मनुष्य का एकाकीपन दूर होता है। समय बड़ा बलवान है और इस समय की अनुभूति हमें करनी चाहिए। जो पल गुजर जाता है, वह फिर वापस नहीं आता है। ऐसे में जीवन में मिल रहे प्रत्येक पल को आनन्द के साथ व्यतीत करना नितान्त आवश्यक है। दूसरों में दोष ढूंढने की बजाय हम उनमें ईश्वर का वास मानते हुए हर नए दिन नए व्यक्ति से आशीर्वाद लेते हुए जीवन मूल्यों को स्थापित करें। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ