|
हरिद्वार में 1 से 4 अक्तूबर तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक की विशेषता यह रही कि इसमें सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत चारों दिन उपस्थित रहे। बैठक में इस क्षेत्र के तीनों प्रान्तों (ब्रज, मेरठ और उत्तराखण्ड) के कार्यवाह, संघचालक, विभाग प्रचारक और गतिविधि प्रमुखों ने भाग लिया।
बैठक में सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि समतायुक्त एवं शोषणमुक्त समाज बनाने के लिए देश की सज्जन शक्तियों को साथ जोड़कर सेवा के माध्यम से समाज में संवेदना का भाव जगाएं और सामाजिक समरसता के वाहक बनें।
उन्होंने कहा कि आज भारत की परिवार व्यवस्था का स्वरूप बदल रहा है। एकल परिवारों की संख्या बढ़ रही है। जीवन मूल्यों का क्षरण हो रहा है। इस कारण आपसी सहयोग की भावना कम हो रही है। इस विषय में परिवार प्रबोधन कर जन जागरण की जरूरत है।
ग्रामीण भारत की विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम विकास तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर प्रयास करने चाहिए। लोगों में वृक्षारोपण करने का भाव स्वयं से आए ऐसे प्रयास करें। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ