|
छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिवस 31 मई के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित अनेक राष्ट्रवादी संगठनों ने हिन्दू साम्राज्य दिवस मनाया। दिल्ली के इन्द्रप्रस्थ विस्तार में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा महासचिव श्री राममाधव ने कहा कि हिन्दू साम्राज्य दिवस के जरिए समाज में आत्मविश्वास जगाने का काम किया जा रहा है। छत्रपति शिवाजी हम सब के प्रेरणास्रोत हैं। उनका पूरा जीवन प्रेरणा देने वाला है। शिवाजी के जीवन से स्वदेशभक्ति, स्वाभिमान और स्वधर्मनिष्ठा की भावना जगती है।
भुवनेश्वर में भी इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित हुआ। वक्ताओं ने कहा कि शिवाजी ने हिन्दू साम्राज्य की स्थापना की। उन्होंने अपना जीवन मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया था।
जालंधर में भी हिन्दू साम्राज्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पंजाब भाजपा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष किशनलाल शर्मा ने कहा कि शिवाजी ने संपूर्ण हिन्दू समाज में एकता की भावना पैदा की थी।
विश्व संवाद केंद्र, देहरादून में शिवाजी राज्याभिषेक उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त व्यवस्था प्रमुख नीरज मित्तल ने शिवाजी के जीवन के प्रत्येक पहलू को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जब हिन्दुओं पर ज्यादा अत्याचार बढ़ गया था उस समय शिवाजी का राज्याभिषेक हिन्दू समाज के लिए बड़ी अद्भुत घटना थी। हमें हिन्दू साम्राज्य दिवस पर छत्रपति शिवाजी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और हिन्दुओं की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेकानंद नगर के संघचालक शशि आनंद ने की।
ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ