|
वर्ष 1971 में पाकिस्तान से अपनी आजादी को समर्थन देने के लिए बंगलादेश पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी को सम्मानित करेगा। श्री वाजपेयी तब लोकसभा के सदस्य थे। बंगलादेश के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार छह जून को शुरू हो रही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ढाका यात्रा के दौरान उन्हें वाजपेयी का 'फ्रेंड्स ऑफ बंगलादेश लिबरेशन वार अवार्ड' सौंपा जाएगा।
खुलेगी पोल
रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदों की जांच के लिए ढींगरा आयोग गठित करने के बाद हरियाणा सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल में आवंटित जमीनों की फाइलें खंगालनी शुरू कर दी हैं। गुड़गांव के सेक्टर-29 में अप्पू घर के लिए 58 एकड़ जमीन के आवंटन की जांच के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक केंद्र 'किंग्डम ऑफ ड्रीम्स' को दी गई जमीन की विजलेंस जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
अब नेस्ले के दूध पाउडर में मिला लार्वा
नेस्ले के मैगी नूडल्स में सीसे की मात्रा मानक से ज्यादा मिलने का मामला अभी चल ही रहा है कि नेस्ले के दूध पाउडर में जीवित लार्वा पाया गया। तमिलनाडु में औषधि प्रशासन विभाग द्वारा दूध पाउडर के नमूनों की जांच किए जाने पर इस बात का पता लगा।
शिवलिंग के ऊपर मजार
हरिद्वार- शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ज्योतिसपीठाधीश्वर ने कहा कि जिस जगह पर अजमेर शरीफ की मजार है वहां आज भी शिवलिंग विराजमान है। मुगलकाल से ही मंदिरों को, मूर्तियों को तोड़कर वहां अपने मजहब से जुड़े भवन बनाने की आदत मुसलमानों की पहले से रही है।
भाजपा से जुड़े
30 लाख मुसलमान
भाजपा के सदस्यता अभियान में करीब 30 लाख मुसलमानों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। भाजपा के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख अब्दुल रशीद अंसारी ने बताया कि भाजपा शासित राज्यों में मुसलमानों के पार्टी से जुड़ने की दर अधिक है। मध्य प्रदेश में करीब चार लाख, गुजरात में दो लाख 60 हजार, दिल्ली में 2.50 लाख, पश्चिम बंगाल में दो लाख 30 हजार, राजस्थान में दो लाख और असम में भी दो लाख मुसलमानों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। ऐसे ही उत्तर प्रदेश में एक लाख 75 हजार मुसलमानों ने भाजपा की सदस्यता ली है।
हेमकुंट के कपाट खुले
गत एक जून को हल्की बर्फबारी के बीच सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हेमकुंट साहिब के कपाट खोल दिए गए हैं। पहले ही दिन सात हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर गुरुद्वारे में मत्था टेका। घांघरिया से हेमकुंट के बीच यात्रियों की मदद के लिए सेना और एनडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है।
आमने-सामने
पाकिस्तान और कश्मीर को एक दूसरे अलग से नहीं किया जा सकता। हम चाहते हैं कि इस मुद्दे का समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के तहत किया जाए।
—जनरल राहील शरीफ
पाक सेना प्रमुख
मुझे लगता है कि वे गलत धारणा पाले हुए हैं। वह इस गलत धारणा को पाले रह सकते हैं लेकिन इससे हकीकत में कोई बदलाव आने वाला नहीं है।
—वी.के. सिंह
विदेश राज्य मंत्री
फर्जी लाइसेंस की होगी रोकथाम
देश में करीब 30 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं। सरकार ने पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनाने के लिए एक नए 'मोटर व्हीकल एक्ट' का प्रस्ताव दिया है। इसलिए अमरीका कनाडा, जापान, जर्मनी और सिंगापुर जैसे विकसित देशों के मॉडल का अध्ययन करने के बाद सरकार ने नए कानून का मसौदा तैयार किया है। इसके लिए राज्यों से भी सलाह ली गई है। प्रस्तावित कानून के अनुसार लाइसेंस जारी करने का काम कम्प्यूटर आधारित होगा और इसे उपग्रह से जोड़ा जाएगा। अगर लाइसेंस सही उम्मीदवार को जारी नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
— नितिन गडकरी, केंद्रीय परिवहन मंत्री
साइबर गुटरगूं
देश के एक राजनीतिक वंश के सबसे समर्पित भक्त ने एक किताब लिखी है। यह सिद्ध करने के लिए कि 'अच्छे दिन' में भरोसा करने वाले मतदाता मूर्ख थे। अंदाजा लगाएं कि किताब लिखने वाला शख्स कौन है? -तवलीन सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
यदि जर्मन और अमरीकी आकर सिखाने लगें तो वामपंथी भी खुशी-खुशी संस्कृत सीखने लग जाएंगे, क्योंकि तब उन्हें अपने सेकुलर चरित्र का प्रमाण-पत्र मिल जाएगा।
-मधु किश्वर, लेखिका
जनहित याचिका के लिए यह अच्छा मुद्दा है कि जिस उत्पाद का प्रचार कोई चर्चित चेहरा कर रहा है तो पहले वह स्वयं व्यक्तिगत स्तर पर उत्पाद को लेकर किए गए दावे से संतुष्ट होना चाहिए। -किरण बेदी, पूर्व आईपीएस अधिकारी
टिप्पणियाँ