|
गत दिनों मंगलुरू में वनवासी कल्याण आश्रम के नए छात्रावास का उद्घाटन हुआ। उद्घाटनकर्ता थे परिवार प्रबोधन के अखिल भारतीय संयोजक श्री के.सुब्रह्मणयम भट्ट। यह छात्रावास पूरी तरह वनवासी छात्रों के लिए है। वनवासी कल्याण आश्रम का कर्नाटक में यह छठवां छात्रावास है। इस छात्रावास के लिए 'ललिता गणपति मेमोरियल ट्रस्ट' ने जमीन दी है। इस ट्रस्ट का संचालन बेंगलुरू में रहने वाले रमेश भट्ट करते हैं। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के 10 जिलों में वनवासी कल्याण आश्रम का कार्य है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपील की कि वे वनवासी कल्याण आश्रम के कल्याणकारी कार्यों को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ