|
दुर्दांत आतंकी संगठन इस्मामिक स्टेट का दावा है कि वह पाकिस्तान से परमाणु बम हासिल करने के करीब पहुंच गया है। आईएसआईएस का कहना है कि बम को तस्करी के जरिए अमरीका ले जाकर वहां तबाही मचाई जाएगी। इस्मामिक स्टेट ने अपनी पत्रिका 'दबिक' में 'द परफेक्ट स्टॉर्म' शीर्षक से प्रकाशित एक लेख में इसका दावा किया है। महीनों से आईएसआईएस के बंधक ब्रिटेन के फोटो पत्रकार जॉन कैंटिले ने यह लेख लिखा है।
जॉन को नवंबर, 2012 में बंधक बनाया गया था। उसने लिखा कि आईएसआईएस एक साल पहले की तुलना में अब परमाणु हथियार हासिल करने के ज्यादा करीब पहुंच गया है। जॉन के लेख के मुताबिक आईएसआईएस के पास अरबों डॉलर हैं, जिससे वह पाकिस्तान के भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर परमाणु बम खरीदने की जुगत में लगा है। लेख में बम को अमरीका ले जाने के संभावित तरीकों के बारे में बताया गया है। पत्रकार ने अपने लेख में लिखा है कि इस योजना से पश्चिमी मुल्कों की खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ जाएगी। आईएसआईएस ने अमरीका में घुसकर हमला करने के इरादे को कभी नहीं छिपाया है। सिर्फ दो मुजाहिदीन दर्जनों लोगों की हत्या करने में सक्षम हैं। हालांकि सुरक्षा विशेषज्ञों ने इस दावे को खारिज कर दिया है। बकिंघम विश्वविद्यालय में सुरक्षा और खुफिया केंद्र के निदेशक एंथनी ग्लीस ने कहा कि यह पाकिस्तान और आईएसआईएस दोनों के लिए आत्मघाती होगा। यदि आतंकी ऐसा करते हैं तो विश्व समुदाय को सैन्य हस्तक्षेप करना पड़ेगा। पाकिस्तान ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ