|
कुरुक्षेत्र के भगवान परशुराम कॉलेज में 9 मई को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) ने भारत माता जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें मुख्य वक्ता अभाविप के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ़ योगेश्वर जोशी ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ. गणेश दत्त व डॉ़ घनश्याम वत्स रहे। श्रीनिवास ने कहा कि पूरे विश्व में भारत की पहचान उसकी पुरातन संस्कृति और संस्कार से ही है। हमें इस संस्कृति को संजो कर रखना है। उन्होंने कहा कि नशामुक्त, पर्यावरणयुक्त और महिलाओं के सम्मान के साथ-साथ भ्रूण हत्या जैसी बुराइयों को दूर करने के लिए भारत जागरण कार्यक्रम शुरू किया गया है। हमने अपनी संस्कृति और संस्कारों को हजारों वर्ष की गुलामी सह कर भी बचाए रखा। लेकिन पिछले 67 साल से हम अपनी संस्कृति और संस्कार से विमुख हो रहे हैं। इसके लिए आजादी के बाद सत्ता में रहे राजनीतिक दल दोषी हैं। डॉ़ योगेश्वर जोशी ने कहा कि देशसेवा सबसे बड़ी सेवा है।
अभाविप ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
चंडीगढ़ में 9 मई को अभाविप के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने हरियाणा में शिक्षा की गुणवत्ता और सुधार करने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर परिषद् के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री श्रीनिवास ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् देश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए कटिबद्ध है। युवाओं को जब तक बेहतर शिक्षा व सुविधा नहीं मिलेगी तब तक उनकी प्रतिभा देश के सामने नहीं आएगी। इस अवसर पर डॉ़ घनश्याम वत्स, कुलदीप यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ