|
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, इन्दौर के बद्रीनाथधाम जिले की घोष (बैण्ड) इकाई द्वारा गत दिनों परदेशीपुरा चौराहे पर घोष की विभिन्न रचनाओं का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर भगवा ध्वज तथा राष्ट्रध्वज तिरंगे का वंदन किया गया तथा वन्देमातरम् एवं संघ की प्रार्थना के माध्यम से राष्ट्रवंदना की गई। इस आयोजन को देखने हेतु प्रात: से ही बड़ी संख्या में स्वयंसेवक तथा आम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बद्रीनाथधाम जिले के संघचालक श्री बृजेश त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य लोग
उपस्थित रहे। -प्रतिनिधि
बीकानेर में पथ संचलन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बीकानेर महानगर का भव्य गुणवत्ता पथ संचलन नगर के विभिन्न मार्गों से होकर निकला। पथ संचलन का कई स्थानों पर शहरवासियों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। संघ कार्यालय 'शकुंतला भवन' से पथ संचलन प्रारम्भ हुआ और रानी बाजार चौराहा, आयकर भवन, रेलवे स्टेशन, लाल जी होटल, कोटगेट, फड़बाजार चौराहा, प्रेमजी प्वाइन्ट, सार्दुल सिंह सर्किल, पब्लिक पार्क गेट होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के पास सम्पन्न हुआ। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ