|
कम समय में इतने बैंक खाते खुले कि इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल कर लिया गया है। इस योजना में अभी तक 11.5 करोड़ बैंक खाते खोले जा चुके हैं। योजना के तहत 51 प्रतिशत खाते यानी 6.84 करोड़ ग्रामीण क्षेत्र में,जबकि 41 प्रतिशत यानी 4.66 करोड़ खाते शहरी क्षेत्र में खोले गए ।
पाबंदी : आतंकवाद पर भारी अन्तरराष्ट्रीय दबाव का सामना कर रहे पाकिस्तान ने हाफिज सईद की अगुआई वाले जमात-उद-दावा और खूंखार आतंकी संगठन हक्कानी गुट समेत दो अन्य संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही सईद के विदेश जाने पर रोक लगा दी गई है ।
इस सप्ताह
पाक में 'बेबी' पर रोक
23 जनवरी को प्रदर्शित हुई अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' पर पाकिस्तान में तत्काल प्रतिबंध लगा दिया गया। फिल्म की पूरी पठकथा आतंकवाद पर केन्द्रित है। यह ऐसे वीरों की कहानी है, जो देश के लिए जीना चाहते हैं। फिल्म में पाकिस्तान में फल-फूल रहे आतंकवाद और उसके आकाओं की कारिस्तानियों को बखूबी दर्शकों तक पहंुचाया गया है। भारत में इस फिल्म को पहले ही दिन दर्शकों ने खूब सराहा और समीक्षकों ने फिल्म को पांच में से चार सितारे दिए।
नहीं मिटेगी टीस
विस्थापित कश्मीरी पंडित अब हर वर्ष 19 जनवरी और 14 सितंबर को कोई भी पारिवारिक समारोह नहीं रखेंगे। यह फैसला विस्थापन के 25वें वर्ष के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कश्मीरी पंडितों से जुड़ी कई संस्थाओं ने किया। इसका उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को विस्थापन के दर्द से परिचित कराना है।
दौलत का गणित
अगले वर्ष तक दुनिया की आधी से ज्यादा दौलत महज एक प्रतिशत सबसे धनी लोगों के पास होगी। ऑक्सफैम संस्था की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया में आर्थिक विषमताएं बढ़ रहीं हैं, एक प्रतिशत सबसे धनी लोगों के पास,जिनकी आबादी लाखों में है, दुनिया की आधे से अधिक दौलत है।
अदालत परिसर में विस्फोट
बिहार के भोजपुर जिले के आरा सिविल अदालत परिसर में 23 जनवरी को हुए बम धमाके में एक सिपाही सहित दो लोगों की मौत हो गई एवं 6 लोग घायल हुए हैं। हालांकि धमाके की वजह का अभी पता नहीं चला है। सूत्रों के अनुसार विस्फोट में मारी गईं महिला ही बम लेकर परिसर में दाखिल हुई थी, उसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
राय 'बहादुर'
मैं किरण बेदी को अच्छी तरह जानता हूं। वह सेकुलर और ईमानदार हैं। अगर वह मुख्यमंत्री बनती हैं तो दिल्ली को बेहद ईमानदार सरकार देंगी। दिल्ली की सबसे बेहतर मुख्यमंत्री किरण बेदी ही होंगी, जबकि अरविंद केजरीवाल तीसरे नंबर पर हैं। केजरीवाल ने पार्टी को कमजोर किया है।
-शांति भूषण, आआपा के संस्थापक सदस्य
नरेन्द्र मोदी ने नए युग की शुरुआत की है। वे लोगों को समझाने में सफल रहे कि वह लोगों के करीब हैं और उनकी जीत भारतीयता की जीत है।
-जनार्दन द्विवेदी, कांग्रेस महासचिव
बड़े खेल पर बड़ा फैसला
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कथित सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने 22 जनवरी को बड़ा फैसला सुनाया। न्यायालय ने निर्वासित बीसीसीआई अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन पर बोर्ड के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी। श्रीनिवासन को करारा झटका देते हुए अदालत ने कहा कि आपको चेन्नै सुपर किंग्स और बीसीसीआई में से किसी एक को चुनना होगा क्योंकि यह हितों के टकराव का मामला है। दुनिया का कोई भी कानून हितों के टकराव की इजाजत नहीं देता। श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के सह-स्वामी राज कुंद्रा भी सट्टेबाजी के दोषी पाए गए।
देश का नुकसान
कांग्रेस और समाजवादियों ने मुस्लिम और ईसाई वोटों पर नजरंे जमा रखीं हैं। इन्होंने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है। इससे देश का बड़ा नुकसान हुआ है ।
-राहुल बजाज,उद्योगपति
कौन सा कानून?
विपक्षी दलों की चुनाव आयोग में शिकायत के बावजूद दिल्ली के कृष्णानगर में पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आआपा के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने फिर कहा कि 'पैसे भाजपा और कांग्रेस से ले लो,लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को ही दो '। चुनाव आयोग को अनदेखा करने वाले केजरी 'अर्नाकिस्ट' नहीं तो क्या है?
न्याय की नीलामी नहीं
अदालतों में बढ़ रहे लंबित मुकदमों की तादाद की वजह से न्याय की बढ़ती लागत पर चिंता जताते हुए सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एच.एल. दत्तू ने कहा कि 'न्याय कोई ऐसी वस्तु नहीं है,जिसे लाभ के लिए सर्वोच्च बोली पर बेच दिया जाय'।
वरीयता भारत को
सहायता चाहने वाला कोई भी देश चीन के बजाय भारत से संबध बनाने को प्राथमिकता देगा। उन्हें यह पता है कि भारत मदद चाहने वालों की बांह नहीं मरोड़ता।
-जनरल वी.के.सिंह (से.नि.), केन्द्रीय राज्यमंत्री
समय अनुकूल है
पश्चिमी देशों के प्रतिबंध जारी हैं और तेल की कीमतें भी उतार पर है। इसलिए रूस चीन के निकट जा रहा है। ऐसे में अमरीका को भारत की जरूरत है। ओबामा की यात्रा महत्वपूर्ण है। -उदय कोटक,उद्यमी
निधन
प्रख्यात राजनीति विज्ञानी और योजना आयोग के पूर्व सदस्य रजनी कोठारी का 19 जनवरी की सुबह निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने कई पुस्तकें लिखीं जिनमें 'पॉलिटिक्स इन इंडिया', 'कास्ट इन इंडियन पॉलिटिक्स' और 'रीथिंकिंग डेमोक्रेसी' सबसे ज्यादा चर्चित रहीं। कोठारी ने 1963 में दिल्ली स्थित 'सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटी' (सीएसडीएस) की स्थापना की थी।
टिप्पणियाँ