|
जोधपुर के फालना कस्बे में पिछले दिनों धर्मरक्षक गुरु गोविन्द सिंह जी की जीवनी पर आधारित 'चार साहबजादे' जैसी राष्ट्रभक्ति से प्रेरित फिल्म का प्रदर्शन करके समाज जागरण का अनूठा कार्य किया गया। योजना के तहत 5 जनवरी को स्थानीय सिनेमा हॉल का एक पूरा शो सायं 6 बजे से 9 बजे का तय किया गया, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग के तत्वावधान में समाज के सभी वगोंर्, विशेष रूप से महाविद्यालयीन विद्यार्थियांे को टोकन बांटकर नि:शुल्क फिल्म दिखाई गई। कुल 560 दर्शकों ने फिल्म देखी, जिनमंे महिलाएं भी काफी संख्या में शामिल थीं। सिनेमा हॉल की क्षमता 450 सीटों की ही है फिर भी अलग से कुर्सियां लगाकर लोगों के बैठने व्यवस्था की गई। कुछ दर्शकों को तो खड़े रहकर फिल्म देखनी पड़ी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग के प्रयास और जनसहभागिता के उत्साह का परिणाम ही था कि एक दिन पहले 4 जनवरी को ही बुकिंग बंद करनी पड़ी।
प्रचार विभाग के संदीप गोल्छा ने बताया कि कोई भी दर्शक बीच में से उठ कर नहीं गया। युवाओं ने पूरे समय देशभक्ति के नारों के साथ पूरे हॉल को गुंजायमान रखा और देशभक्ति का ज्वार पैदा कर दिया। दर्शकांे को भी यह प्रयोग काफी रास आया और भविष्य में भी ऐसे प्रयोग करने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि इन दिनों 'पीके' फिल्म के जरिए समाज में प्रदूषित वातावरण बनाया जा रहा है। इस प्रदूषण को समाप्त करने के लिए ही इस फिल्म का विशेष प्रदर्शन किया गया था। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ