|
गुजरात में संपन्न 13 वें प्रवासी भारतीय दिवस से पहले ही 6 जनवरी को केन्द्र सरकार ने भारतवंशियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन (पीआईओ) और ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया (ओसीआइ) योजनाओं को जोड़ने वाला अध्यादेश ले आई है। इस अध्यादेश के जरिये नागरिकता कानून में किये जा रहे संशोधन से भारतीय मूल के लोगों को आजीवन वीजा मिल जाएगा और उन्हें हर यात्रा के दौरान स्थानीय पुलिस स्टेशन में पेश होने से भी छूट मिलेगी। नागरिकता अध्यादेश पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हो चुके हैं।
सम्मानित हुए
गुयाना के राष्ट्रपति डोनाल्ड रविन्द्रनाथ रामऔतार एवं माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यनारायण नाडेला उन 15 प्रवासी भारतीयों में शामिल हैं जिन्हें प्रवासी भारतीय दिवस की समाप्ति के दिन यानी 9 जनवरी को 'प्रवासी भारतीय सम्मान' से नवाजा गया।
स्वदेश लौटेंगे फंसे कामगार
भारत में भर्ती एजेंसियों की ठगी के चलते सऊदी अरब में फंसे कम से कम तीन सौ भारतीय जल्द ही स्वदेश लौटेंगे। भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप पर उन्हें काम पर रखने वाली कंपनी उनकी वापसी का खर्च वहन करने को राजी हो गयी है।
छपते-छपते : जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है।
सिक्के को सम्मान : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जमशेदजी नुसेरवानजी टाटा की 175 वीं जयंती के अवसर पर उन पर स्मारक सिक्के जारी किये। टाटा को आधुनिक भारतीय उद्योग का संस्थापक कहा जाता है। केन्द्र सरकार से इस तरह के सम्मान पाने वाले जमशेद जी पहले उद्योगपति होंगे।
इस साल किसानों ने पूरे देश में 64.2 लाख हेक्टेयर में सरसों की खेती की है। पिछले साल इसी अवधि में यह 68 लाख हेक्टेयर थी।
वर्ष 2013-14 में अखिल भारतीय स्तर पर बेरोजगारी की दर बढ़कर 4.9 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो 2012-13 में 4.7 प्रतिशत थी।
खुल गई खेमेबंदी
यदि दिल् ली में फिर से किसी पार्टी को विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत नहीं मिला तो कांग्रेस आम आदमी पार्टी को दोबारा समर्थन दे सकती है।
-शीला दीक्षित
पूर्व मुख्यमंत्री, दिल्ली
शीला दीक्षित के बयान से अब यह साबित हो गया है कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस की बी टीम है।
-सतीश उपाध्याय
भाजपा अध्यक्ष, दिल्ली प्रदेश
इससे बुरा क्या होगा?
अवैध दुकानों व मकानों को नियमित करने के चलन से आहत सर्वोच्च न्यायालय की एक पीठ ने 6 जनवरी को एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि 'यही हाल रहा तो किसी दिन बलात्कार और हत्या को भी नियमित कर दिया जाएगा।'
-सर्वोच्च न्यायालय की एक पीठ
साइबर गुटरगूं
बड़ी अजीब सी बात है। कभी कोई सेलेब्रिटी को थप्पड़ मार देता है तो कभी कोई नेता जी को तमाचा जड़ देता है । और अब तो एक मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) के भतीजे के साथ यह घटना हो गई, आखिर लोग जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं? यह बड़ा ही शर्मनाक है। -अमिताभ बच्चन, अभिनेता
जब जिंदगी 'हंसाए' तो समझना कि अच्छे कामों का फल मिल रहा है। और जब 'रुलाए' तो समझ लेना कि अच्छे काम करने का वक्त आ गया है।
-अनुपम खेर, अभिनेता
समझे, लेकिन देर से
अब कांग्रेसियों को घर-घर जा कर अपनी बात पहंुचानी होगी। आरएसएस ने शहर से आगे जाकर गावों में शाखाएं खोल ली हैं। इसलिए कांग्रेस के सामने तहसील और ब्लाक स्तर तक लोगों के घरों तक पहुंचने की चुनौती आ गई है।
-गुलाम नबी आजाद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
श्रमेव जयते
अगर आप प्लम्बर,कारपेंटर या मेकैनिक बनना चाहते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। मुझे इस बात पर गर्व है कि 15 साल पहले मैंने मुंबई के एक होटल में बर्तन धोये थे ।
-स्मृति ईरानी
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री
परिवार है, जनता नहीं
जनता परिवार (सपा,राजद,जदयू,आदि) की एकजुटता के नाम पर केवल इनका परिवार बचा है ,परिवार इकट्ठा हो रहा है। जनता इनके साथ नहीं है।
-मुख्तार अब्बास नकवी
केन्द्रीय राज्यमंत्री
कमरे का रहस्य
सुनंदा पुष्कर से जुड़ा एक और रहस्य! सुनंदा ने होटल के कमरा संख्या 307 में चेक इन किया था, जबकि उनका शव कमरा संख्या 345 से बरामद किया गया।
-सुब्रह्मण्यम स्वामी, भाजपा के वरिष्ठ नेता
टिप्पणियाँ