|
'देश को सशक्त रखने के लिए हिन्दू समाज को एकजुट होना होगा। इसीलिए हिन्दू समाज को मजबूत करना आवश्यक है।' यह कहना था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत का। श्री भागवत 4 जनवरी को अमदाबाद में संघ के कार्यकर्ता शिविर के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारत को मजबूत करने का संकल्प लिया है। हम सबको अपना-अपना काम पूरी तत्परता और ईमानदारी से करना होगा तभी समाज सजग होगा। जब समाज सजग होगा तभी नेता, सरकार और राजनीतिक दल देशहित में काम करेंगे। उन्होंने युवाओं से कहा कि योग्य बनकर देश की भलाई के लिए कार्य करें।
समारोह में द्वारकापीठ के महन्त स्वामी सदानन्द सरस्वती ने कहा कि वर्षों से हिन्दुओं का मतान्तरण किया जा रहा है। आज तक किसी ने यह नहीं कहा कि हिन्दुओं का मतान्तरण गलत है। लेकिन आज कुछ लोग घर वापसी कर रहे हैं तो कथित सेकुलरों को दर्द हो रहा है। जो लोग किसी कारण से भटक गए थे, वे आज अपने घर आ रहे हैं तो इसमें बुराई क्या है? तीन दिवसीय इस शिविर का उद्घाटन 2 जनवरी को हुआ था। उद्घाटन समारोह के मुख्य वक्ता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह श्री सुरेश सोनी ने कहा कि हमारे देश ने प्रगति को स्वीकार किया है, परम्परा का त्याग नहीं किया है। विकास के साथ-साथ यह भी आवश्यक है कि हम जमीन से जुड़े रहें। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के लिए जिहादी मानसिकता जिम्मेदार है। जो लोग कहते हैं कि उनका मत ही सबसे अच्छा है वही लोग हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। इस सबका हल भारतीय जीवन पद्धति में है, जो कहती है कि सबका सम्मान करो। इस अवसर पर पश्चिम क्षेत्र के संघचालक श्री अशोकराव कुकड़े, गुजरात प्रान्त के संघचालक डॉ. जयंती भाई भडेसिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
शिविर के दूसरे दिन अ़ भा़ प्रचार प्रमुख श्री मनमोहन वैद्य ने पत्रकारों को बताया कि 1985 में गुजरात के स्वयंसेवकों का एक शिविर आयोजित हुआ था। उस शिविर में गुजरात प्रांत के 5000 स्वयंसेवकांे ने भाग लिया था। उसके बाद सन् 2000 में आयोजित संकल्प शिविर में 25,000 स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही। इस शिविर में सिर्फ स्वयंसेवक ही नहीं, अपितु जिनके पास कोई न कोई दायित्व है, ऐसे कार्यकर्ता भी भाग ले रहे हैं। शिविर में कुल 14,558 कार्यकर्ता शामिल हुए। संघ कार्य के विस्तार के बारे में उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में भारत में कुल 4,500 शाखाओं की वृद्धि हुई है। गुजरात प्रांत में भी 320 दैनिक शाखाआंे की वृद्धि हुई है। संघ से जुड़ने वाले कार्यकर्ताओं की भी संख्या बढ़ी है। 'जॉइन आऱ एस़ एस़' वेबसाइट के जरिए 2012 में 1000 के आसपास, 2013 मंे 2600 और 2014 में लगभग 9000 लोग संघ से जुड़े।
शिविर में के.का. शास्त्री के नाम से एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसका उद्घाटन सह सरकार्यवाह श्री सुरेश सोनी ने किया। समारोह में भारतीय विचार मंच, गुजरात द्वारा देशभक्ति गीतों पर निर्मित सी.डी. का लोकार्पण भी किया गया।
शिविर में तीन दिन तक स्वयंसेवकों को शारीरिक, बौद्धिक, खेलकूद आदि का प्रशिक्षण दिया गया। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ