|
बर्द्धमान विस्फोट और जमात-उल-मुजाहिदीन बंगलादेश (जेएमबी) की सरगना फातिमा बीबी को गत 23 नवम्बर को बंगलादेश में ढाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फातिमा कोलकाता में गिरफ्तार हुए जेएमबी के कमांडर साजिद की पत्नी है और जेएमबी महिला सेल की मुखिया है। उसके साथ तीन अन्य सदस्य-अब्दुल्ला काजी, इशरत अली शेख और मोहम्मद शौकत को भी गिरफ्तार किया गया है।
ढाका खुफिया पुलिस के उप महा अधीक्षक अब्दुर्रहमान ने कहा कि पकड़े गए आतंकियों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और जिहादी साहित्य बरामद किया गया। ढाका पुलिस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में पुलिस प्रवक्ता मणिरुल इस्लाम ने बताया कि बर्द्धमान विस्फोट के समय फातिमा साजिद के साथ मौके पर ही थी और उसके बाद वह फरार होकर बंगलादेश चली गई थी। सिमुलिया मदरसे में जो तीन महिलाएं प्रशिक्षण लेती थीं, उनमें से वह एक थी। फातिमा मदरसे में पढ़ने के लिए आने वाली संुदर छात्राओं को जेएमबी में शामिल कर लेती थी। वह उन्हें शारीरिक प्रशिक्षण देने के साथ-साथ हथियार चलाना भी सिखाती थी। प्रवक्ता के अनुसार 25 महिलाओं को सिमुलिया मदरसे में प्रशिक्षण दिया गया था। इनमें 6 बंगलादेशी, जबकि अन्य भारतीय हैं, लेकिन अब ये सभी फरार हैं।
ढाका के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि पकड़े गए आतंकी वर्ष 2004-2005 में जेएमबी में शामिल हुए थे। 2005 में एक बैंक डकैती में पुलिस ने साजिद और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था। आतंकियों ने 2005 में बंगलादेश में एक ही दिन 500 स्थानों पर विस्फोट करवाया था। आत्मघाती हमले में 25 लोगों की मौत हुई थी।
2011 में न्यायालय से जमानत मिलने के बाद ये सभी फरार हो गए थे। साजिद को बर्द्धमान विस्फोट मामले में गत 16 नवम्बर को गिरफ्तार किया जा चुका है, उस पर एनआईए ने 10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा भी की थी। उसके पास से बुरहान शेख के नाम से पैन कार्ड और अनेक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुए थे। साजिद जाली नोट, नशीले पदार्थ, हथियार और विस्फोटक सामग्री की बड़े स्तर पर तस्करी करता था। साजिद जिला राजसाही के गांव कोडलकाठी का रहने वाला है और अभी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले स्थित मकीमनगर मदरसे में रह रहा था। वह सिमुलिया और मकीमनगर के मदरसों में जिहादी प्रशिक्षण देता था। गत 22 नवम्बर को एनआईए के एक जांच दल ने ढाका जाकर 11 जिहादियों के नाम और दूरभाष संख्या बंगलादेश पुलिस से साझा किए। उधर बंगलादेश पुलिस ने एनआईए को भारत में छिपे 10 आतंकियों और 51 वांछितों की सूची सौंपी है। ल्ल
टिप्पणियाँ