|
आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए सोशल मीडिया की भूमिका को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग से भेंट की। दोनों ने इसके बेहतर उपयोग को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज आतंकवादी सोशल मीडिया को अपने हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। गंभीर बात यह है कि आतंकी सोशल मीडिया के जरिए सदस्यों की भर्ती तक कर रहे हैं। इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए उन्होंने कहा कि आज सोचने की जरूरत है कि क्या सोशल मीडिया आतंकवाद को रोक सकता है? उन्होंने गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके गुजरात का मुख्यमंत्री रहते समय राज्य से गुमशुदा हुए बच्चों को तलाश करने में सोशल मीडिया की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही थी। साथ ही दोनों ने मानवता की सेवा में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ने में एक मंच के रूप में फेसबुक के नये उपयोग से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की। श्री नरेन्द्र मोदी ने जुकर बर्ग से भारत की समृद्ध पर्यटन संभावनाआंे को फेसबुक के जरिए बढ़ावा देने की अपील की। साथ ही फेसबुक के जरिए इंटरनेट पर जुड़ने वालों की साक्षरता बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। गौरतलब है कि भड़कीले भाषण और जिहादी वीडियो भी सोशल मीडिया पर डालकर युवाओं को भटकाया जा रहा है। आतंकियों का पर्दाफाश करने वाली एजेंसियां कई स्थानों पर छापेमारी कर भड़कीले वीडियो बरामद कर चुकी हैं। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ