|
कैलाश सत्यार्थी और मलाला युसूफजई को संयुक्त रूप से 2014 के नोबल शांति पुरस्कार से नवाजा गया। बचपन बचाओ आन्दोलन के अध्यक्ष कैलाश सत्यार्थी ने 80 हजार बच्चों को विभिन्न प्रकार के बंधनों से मुक्त कराकर उन्हें शिक्षा, पुनर्वास और मुख्यधारा से जोड़ने का सराहनीय कार्य किया। साथ ही बच्चों को समाज में एक नई पहचान देकर स्थापित भी किया। वहीं मलाला युसूफजई ने लड़कियों को शिक्षा दिलाने के अधिकार की लड़ाई को विषम परिस्थितियों में भी जारी रखा। इसके बदले में मलाला पर जानलेवा हमला भी हुआ, लेकिन उन्होंने फिर भी हार नहीं मानी। मलाला का मत था कि लड़कियां और युवा शिक्षित होने पर देश का भविष्य संवार सकते हैं। फांसीसी साहित्यकार पैट्रिक मोदियानो को उनकी कृति 'कहने की कला' के लिए साहित्य का नोबल पुरस्कार दिया दिया।
खबर यह भी है
सामुदायिक सफाई के क्षेत्र में काम करने वाले युवा भारतीय अनूप जैन ने एक लाख डॉलर यानी करीब 60 लाख रु. इनामी राशि वाला प्रतिष्ठित ग्लोबल सिटीजन अवार्ड जीता है । यह वही क्षेत्र है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी सुधार चाहते हैं। अनूप जैन को वर्ष 2011 में बिहार के ग्रामीण इलाकों में सामुदायिक सफाई के क्षेत्र में काम करने के लिए 2014 के वेसलिट्ज ग्लोबल सिटीजन अवार्ड से नवाजा गया है। पुरस्कार की घोषणा उसी सेंट्रल पार्क में की गई, जहां हाल ही में नरेंद्र मोदी ने हजारों लोगों को सम्बोधित किया था।
वर्ष 2011-12 में सोने की 46.43 करोड़ रुपये की तस्करी हुई थी। जो वर्ष 2013-14 में बढ़कर 692.35 करोड़ रुपये हो गई ।
ई-कॉमर्स उद्योग वर्तमान में 18000 करोड़ रुपये का है । विशेषज्ञ मानते हैं कि 2016 तक यह बढ़कर 50000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है ।
न्यूयार्क टाइम्स की माफी
एक कार्टून के जरिये भारत के मंगल मिशन का मजाक उड़ाने वाले अमरीकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने आखिरकार मांफी मांग ली। अखबार को इस बीच भारतीयों के बड़े विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल ये कार्टून भारत के अंतरिक्ष में अद्भुत प्रयासों पर बनाया गया था न कि व्यंग्य करने के लिए। अखबार ने लिखा कि अगर लोगों की भावनाओं को ठेस लगी है तो हम इस पर मांफी मांगते हैं। इस कार्टून में दिखाया गया था कि ग्रामीण वेशभूषा का एक आदमी गाय लेकर एलीट स्पेस क्लब का दरवाजा खटखटा रहा है। अंदर क्लब के कमरे में संभ्रांत से दिख रहे कुछ लोग बैठे हैं। इसकी चौतरफा आलोचना हुई । खासतौर पर भारतीयों ने इसे घमंडी और नस्लीय मानसिकता की उपज बताया ।
साइबर गुटरगूं |
|
दुनिया के बड़े से बडे़ वैज्ञानिक यह ढूंढने में लगे हैंकि मंगल ग्रह पर जीवन संभव है या नहीं । पर आदमी यह नहीं ढूंढ रहा है किजीवन में मंगल है या नहीं । |
चेन्नईमें आंसू बहाती राज्य की नई कैबिनेट अच्छी तरह जानती है कि अगर कानूनव्यवस्था बिगड़ी,तो राष्ट्रपति शासन भी विकल्प है । उनकी नेता के खिलाफ औरमामले कतार में हैं। |
'पप्पू' का पाकिस्तानी संस्करण
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी(पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने जैसे ही कहा कि-'मैं कश्मीर वापस लूंगा, क्योंकि अन्य राज्यों की तरह यह भी पाकिस्तान का हिस्सा है।' बिलावल के इस बयान पर सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक उड़ाया गया और उन्हें पाकिस्तान का पप्पू करार दे दिया गया। भुट्टो सीमा पर हो रही गोलीबारी पर ट्वीट के कारण फिर हंसी के पात्र बन गये ।
जयललिता को कौन झेलें
कर्नाटक सरकार से मेरी अपील है कि जयललिता को तमिलनाडु स्थानांतरित किया जाय । हर रोज यंहा बड़ी संख्या में लोग आकर प्रदर्शन कर रहे हैं । इससे सुरक्षा व्यवस्था को खतरा है। हम यह बोझ क्यों सहें?
—एच डी देवगौड़ा, पूर्व प्रधानमंत्री
रिश्ता जगजाहिर है
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई व आतंकियों में सांठगांठ है। और यह 'ओपन सीक्रेट' है। इसीलिए अमरीका ने ओसामा बिन लादेन को मारने वाले 'किल ओसामा' अभियान की जानकारी पाकिस्तान को नहीं दी।
-लियोन पनेटा, पूर्व अमरीकी रक्षा मंत्री,अपनी किताब 'अ ममॉयर ऑफ लीडरशिप इन वॉर एंड पीस' में यह जानकारी दी है
टिप्पणियाँ