|
लोग आपको आपके काम से जानते हैं। समाज में अनेकों ऐसे उदाहरण हैं जिन्होंने शून्य से शुरुआत की और शिखर तक पहुंचे। काम के प्रति समर्पण भाव और प्रतिबद्धता को देख सौभाग्य की देवी लक्ष्मी की उन पर असीम कृपा हुई और वे बने सफलता के प्रतीक। इस बार पाञ्चजन्य के दीपावली विशेषांक में नियमित स्तंभों के साथ पढि़ए ऐसे ही कर्मयोगियों की कहानियां जिन्होंने अपनी लगन और श्रम से सौभाग्य की कहानी लिखी और समाज के सामने रखा अनुकरणीय उदाहरण।
विशेषांक में विज्ञापन और अधिक प्रतियां अग्रिम तौर पर सुरक्षित कराने के लिए सम्पर्क करें, दूरभाष-09811567800, 011-47642000, 04, 10
टिप्पणियाँ