|
बेहतर होता कि जोड़ी बनी रहती, लेकिन हर अच्छी बात हो भी जाए, राजनीति में यह जरूरी नहीं। एक बात तय है कि इस बार चार बड़े राजनीतिक दलों के गठबंधन टूटने से मतदाताओं में भ्रम की स्थिति जरूर रहेगी।
महाराष्ट्र में आगामी 15 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव होना है। इससे पूर्व गत 25 सितम्बर को भाजपा-शिवसेना के बीच पिछले कई दिनों से सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही रस्साकशी का अंत हो गया। दोनों राजनीतिक दलों के बीच 25 वर्षों का गठबंधन आखिर टूट गया। महाराष्ट्र चुनाव में गठबंधन का टूटना इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि विपक्षी दल कांग्रेस और उसकी सहयोगी राकांपा के बीच भी 15 वर्षों का गठबंधन धराशायी हो गया।
ऐसे में इन चार प्रमुख दलों को ध्यान में रखकर मतदान करते आ रहे मतदाताओं में थोड़ी भ्रम की स्थिति जरूर बनेगी क्योंकि वे लंबे समय से गठबंधन वाले दलों को मतदान करते आ रहे थे। महाराष्ट्र में गठबंधन टूटने के पीछे सभी दलों के अपने हितों का टकराव सामने आना है। कोई दल चुनाव होने से पूर्व मुख्यमंत्री पद की कुर्सी के लिए लड़ रहा था तो कोई आपस में सीटों के बंटवारे को लेकर अड़ा हुआ था। लेकिन साझा होकर चलने की परिपाटी अब महाराष्ट्र में खत्म हो गई। देखने वाली बात यह होगी कि अपने दम पर कौन सा दल कितनी सीटें बटोर पाएगा? भाजपा-शिवसेना का गठबंधन टूटने पर महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र फड़नावीस का कहना है कि अंत समय तक शिवसेना मुख्यमंत्री पद और सीटों के बंटवारे को लेकर अपनी हठ पर अड़ी रही, लिहाजा पार्टी को गठबंधन तोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।
वर्ष 2009 के विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र में भाजपा ने 119 सीटों पर, जबकि शिवसेना ने 160 सीटों पर चुनाव लड़ा था। दूसरी तरफ कांगे्रस ने 174 और राकांपा ने 114 सीटों पर चुनाव लड़ा था। राकांपा-कांग्रेस के गठबंधन की महाराष्ट्र में सरकारी बनी थी। 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने महाराष्ट्र में 23, जबकि शिव सेना ने 18 सीटों पर विजय हासिल की थी। ल्ल प्रतिनिधि
चार बंगलादेशी पकड़े
भुवनेश्वर। पुलिस ने भारत का नागरिक बनकर पासपोर्ट बनवा रहे चार बंगलादेशियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को पासपोर्ट विभाग की शिकायत पर पकड़ा गया, इनके पास से भारतीय नागरिक होने संबंधी फर्जी कागजात भी बरामद किए गए हैं। ये सभी पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत की सीमा में घुसे थे।
पेटा सदस्य को पीटा
भोपाल में वन्य प्राणियों के अधिकारों के लिए कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठन पेटा (पीपुल्स फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल) की सदस्य सुरैया बेनजीर को बकरीद पर कुर्बानी न देने की अपील करने पर बेरहमी से पीटा गया। सुरैया पत्तियों से बना बुर्का पहनकर लोगों के बीच अपना संदेश लेकर गई थीं। उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव कर दिया जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पेटा के खिलाफ ही पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
इमाम की शिकायत
गुजरात में नवरात्र को राक्षसों का पर्व बताने वाले सूफी इमाम मेहंदी हसन के खिलाफ नटियाड में शिकायत दर्ज की गई है। इमाम के बयान को लेकर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहंुची है। दोनों संगठनों ने इस पर कड़ा रोष व्यक्त किया है।
खेतान गिरफ्तार
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 'एयरोमैट्रिक्स' के पूर्व निदेशक गौतम खेतान को गिरफ्तार किया है। खेतान को पूछताछ के लिए निदेशालय की हिरासत में रखा गया है। हेलीकॉप्टर सौदे में निदेशालय कमीशन की रकम का पता लगाने में जुटा हुआ है। निदेशालय की टीम ने गत 22 सितम्बर को खेतान के दिल्ली स्थित दो परिसरों की तलाशी ली थी। गौरतलब है कि अगस्ता वेस्टलैंड करार को रद्द कर दिया गया था।
ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ