|
अच्छे बुरे-दिन
महिला भारोत्तोलक संजीता चानु ने, ग्लासगो में आयोजित 20 वें राष्ट्रमंडल खेल में पहला स्वर्णपदक जीतकर यादगार शुरुआत की है। क्या बात है भारत का खाता स्वर्ण पदक से खुला है। इसी स्पर्धा में भारत की साइखोम मीराबाई चानू ने रजत पर कब्जा जमाया।
सर्वोच्च न्यायालय ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय को पैरोल पर रिहा करने से मना कर दिया है,लेकिन न्यायालय इस पर राजी हो गया कि सुब्रत राय दिन में पुलिस हिरासत में जेल से बाहर जा सकते हैं। ताकि वह अपनी संपत्ति का निपटारा करने के लिए खरीददारों से बातचीत कर सकें। सहारा प्रमुख लगभग पांच महीनों से सलाखों के पीछे हैं।
45 – 24 सर्वोच्च न्यायालय में गर्मी की छुट्टियों में हुई कटौती
49 दिन की छुट्टियां इस साल हुईं जबकि 45 दिन की छुट्टियां औसतन हर साल होती हैं।
अब- 24 दिन की ही छुट्टियां यानी 21 दिन की छुट्टियों में कटौती की गई है।
66,349 मामले लंबित हैं सर्वोच्च न्यायालय में
45,89920 मामले लंबित हैं
उच्च न्यायालयों में
2,75,66,433 मामले लंबित हैं
निचली अदालतों में
न्याय पर 'पंजा'
भ्रष्टाचार की पर्याय बनी संप्रग सरकार के कार्यकाल में न्यायपालिका भी अछूती नहीं रह पायी, न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू ने इस रहस्य से पर्दा उठा दिया ।
मुझे कुछ नहीं कहना है.. . दस साल बाद आप(काटजू) यह मुद्दा फिर उठा रहे हैं। मुझे नहीं पता इसके पीछे क्या वजह है।
– वीरप्पा मोइली, पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री
संप्रग-1 सरकार पर न्यायाधीश अशोक कुमार की नियुक्ति का दबाव था और द्रमुक नेताओं ने जज के सेवा विस्तार के लिए स्वयं मुझसे संपर्क किया था।
-एच.आर. भारद्वाज, पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री
ट्विटर से – कितना विचित्र है कि हमारे देश में एक मुसलमान का रोजा भंग होना बहुत बड़ी खबर बन जाता है,लेकिन सैकड़ों हिन्दू श्रद्धालुओं की पिटाई,उन्हें अपमानित किए जाने,उनके शिविरों-मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं पर पूरी तरह मौन साध लिया जाता है। — अमित श्रीवास्तव
मैंने सोनिया गंाधी को दस दिन पहले ही बता दिया था कि इस बार (जम्मू-कश्मीर) में कोई गठबंधन नहीं होगा। कांग्रेस का यह कहना कि फैसला उसने किया,पूरी तरह गलत है। — उमर अब्दुल्ला
जेटली ने संभाला मोर्चा-
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में एक अनूठा कीर्तिमान बनाया है। दरअसल दो भारी भरकम मंत्रालय और दूसरा वाणिज्य मंत्री की अनुपस्थिति के चलते उनके भी प्रश्नों का जवाब उन्हें देना पड़ा। जेटली ने इस दौरान पांच मूल प्रश्न के साथ ही 25 पूरक प्रश्नों के भी उत्तर दिए। इसके साथ ही दिल्ली का बजट भी जेटली ने पढ़ा और बाद में आम बजट पर हुई चर्चा के जवाब भी स्वयं ही दिए। इस तरह पूरा दिन उनके ही नाम रहा।
बौखलाहट
बेंगलुरू के एक प्रतिष्ठित स्कूल की पहली कक्षा की छ: वर्षीय बच्ची के बलात्कार के मामले में जब संवाददाताओं ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया से सवाल किया तो उन्होंने खीझते हुए कहा 'क्या यही एक चीज है जो यहां घटित हो रही है? क्या आपके पास यही एक खबर है…
युद्धविराम का उल्लंघन कर
रहे पाकिस्तान को सबक सिखाया जाना चाहिए और इस संबंध में प्रधानमंत्री जो भी कार्रवाई करेंगे,पूरा देश उनके साथ खड़ा रहेगा।
-बाबा रामदेव
टिप्पणियाँ