|
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत 27 जून को वडोदरा में वहां के गायकवाड़ राज परिवार से मिले। श्री भागवत लक्ष्मीविलास पैलेस गए और राजमाता शुभांगिनी देवी और उनके पुत्र समरजीत सिंह से भेंट की।
श्री भागवत लक्ष्मीनिवास पैलेस में एक घंटे रहे। श्री भागवत ने कहा कि श्री समरजीत जब भी नागपुर आते हैं,तो मुझसे मिलते हैं। आज मैं वडोदरा आया हंू तो अपने दोस्त समरजीत से मिलने आ गया। श्री भागवत के लक्ष्मीनिवास पैलेस पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज परिवार के कुछ अन्य लोग भी थे। श्री भागवत महाराष्ट्र के प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेता श्री वासुदेवानन्द सरस्वती की 100 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वडोदरा होते हुए गुरुदेश्वर जा रहे थे।
– प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ