|
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की पुण्यतिथि (21 जून) के अवसर पर लन्दन में हिन्दू स्वयंसेवक संघ के नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पंडित तानाजी आचार्य ने पूजा सम्पन्न कराई,तो हिन्दू स्वयंसेवक संघ,यू.के. के संघचालक श्री धीरजभाई शाह ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी। प्रतिनिधि
आचार्य प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
हिन्दू शिक्षा समिति न्यास द्वारा आचार्य प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन दिल्ली के राजगढ़ कॉलोनी स्थित गीता बाल भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 24 से 28 जून तक किया गया। कार्यशाला का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर हिन्दू शिक्षा समिति न्यास के महामंत्री श्री रामगोपाल गुप्ता, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के अध्यक्ष श्री दीनानाथ बत्रा सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यशाला चार सत्रों में बंटी हुई थी। प्रथम सत्र में आचायार्ें का कक्षा में और कक्षा से बाहर किस तरह का व्यवहार हो, इस सम्बंध में श्री दीनानाथ बत्रा ने विचार रखे। द्वितीय सत्र में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । तृतीय सत्र में श्री दीनानाथ बत्रा ने समय प्रबंधन की जानकारी दी। चतुर्थ सत्र व अन्तिम सत्र में भोजन विज्ञान पर श्रीमती विदुषी शर्मा ने विचार रखे। इसी सत्र में श्री राकेश पाण्डेय ने भी कई विषयों की जानकारी दी। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ