|
आमने-सामने
हरियाणा के मुख्यमंत्री पद के सवाल पर
हरियाणा का मुख्यमंत्री जिसे चाहे बना दिया जाए, लेकिन पार्टी हाईकमान को समझ लेना चाहिए कि हुड्डा ने प्रदेश में कांग्रेस का सत्यानाश कर दिया।
-चौ.बिरेन्द्र सिंह,
राज्यसभा सांसद व कांग्रेसी नेता
जब तक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आशीर्वाद है और जनता का विश्वास मेरे साथ है, तब तक मैं पद पर बना रहूंगा।
-भूपेन्द्र सिंह हुड्डा,
मुख्यमंत्री हरियाणा
मतलब साधा और आगे बढ़े!
विधानसभा चुनाव में जिन लोकलुभावन योजनाओं- लैपटाप,कन्या विद्याधन तथा बेरोजगारी भत्ते की घोषणा उ.प्र. के मुख्यमंत्री अखिलेश ने की और सत्ता में आने के बाद उसको लागू भी किया,लेकिन अब अचानक उसे बंद करने की घोषणा भी कर दी। कहीं लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार की खीज तो नहीं है।
उठा-पटक
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए नाम अस्वीकार किए जाने के कारण खुद को अपमानित महसूस करते हुए पूर्व महान्यायवादी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रह्मण्यम ने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि मुझे शीर्ष अदालत के लिए न्यायाधीश पद के लिए नामित करने की सिफारिश वापस ले ली जाए। मेरा मानना है कि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए नामित करने की प्रक्रिया में शुचिता होनी चाहिए।
आंकड़े
7 सौ करोड़ डालर की पूंजी विभिन्न देशों में रह रहे भारतीयों ने अपने परिजनों को 2013-14 में भेजी।
ट्विटर से
किसी को नुकसान पहुंचाने का मौका होते हुए भी अगर हम ऐसा नहीं करते, तो यह सही मायने में अहिंसा है।
-दलाई लामा, बौद्ध धर्मगुुरु
टिप्पणियाँ