|
संकटमोचन आश्रम रामाकृष्णपुरम नई दिल्ली में भारत संस्कृत परिषद की राष्ट्रीय बैठक का आयोजन किया गया। विहिप के केन्द्रीय मंत्री श्री कोटेश्वर शर्मा ने कहा कि संस्कृत को इंटरनेट के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। भारत संस्कृत परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य राधाकृष्ण मनोड़ी ने कहा कि परिषद लोकसभा सदस्यों से संस्कृत भाषा में शपथ लेने और नई सरकार से स्ंास्कृत को पुनर्प्रतिष्ठित करने का आग्रह करेगी।दो दिन तक चली बैठक में डॉ. महेन्द्र मिश्र,प्रो.देवी प्रसाद त्रिपाठी, प्रो.उपेन्द्र राव,डॉ. राजबिहारी शर्मा,डॉ.कृष्ण चन्द्र पाण्डेय,श्री हरिशंकर, श्री पवन कुमार शर्मा,श्री अविनाश गौड़,श्रीमती तुषा शर्मा,डॉ. स्वामिनाथ मिश्र,सुश्री अनुवैद,श्री मथुरा प्रसाद शर्मा,श्री विवेकानन्द झा एवं श्री वासुदेव चमोली ने विस्तृत चर्चा की।
टिप्पणियाँ