|
पिछले दिनों नई दिल्ली में ह्यडॉ. भीमराव अंबेडकर : एक श्रेष्ठ राष्ट्रसेवकह्ण स्मारिका का लोकार्पण हुआ। लोकार्पणकर्ता थे वरिष्ठ पत्रकार और भाजपा नेता एम. जे. अकबर। अध्यक्षता की पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष संजय पासवान ने। इस अवसर पर एम. जे. अकबर ने कहा कि समाज में जो लोग पिछड़ गए हैं,उन्हें आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है। वहीं संजय पासवान ने कहा कि बाबा साहेब ने वंचित समाज के लिए जो कुछ किया, हम अभी तक उसी का फल चख रहे हैं। लेकिन अब समय आ गया है कि इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए और वंचित समाज के जो लोग अब तक हाशिए पर हैं, उन्हें भी मुख्यधारा में लाने के लिए योजनाएं बनाई जाए। इस अवसर पर चिन्तक ड़ॉ. अशोक भारती, नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व निदेशक डॉ़ चंद्रशेखर प्राण, शिक्षाविद् प्रो़ रमेशचंद्र और समाजसेवी राकेश बहादुर सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन संवाद मीडिया प्रा. लि. ने किया था। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ