|
हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी व्यावसायिकता नहीं भारतीयता की पोषक है। इसी कारण इस एजेंसी ने देश की क्षेत्रीय भाषाओं का समर्थन करते हुए 13 भाषाओं में समाचार प्रेषण का काम शुरू किया। उक्त बातें भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सर्वेश कुमार ने कही। वे 8 जनवरी को लखनऊ में एजेंसी के कार्यालय नवीन मार्केट में हिन्दुस्थान समाचार संवाद समिति के पूर्व मार्गदर्शक स्व़ श्रीकांत शंकर जोशी की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्घांजलि सभा में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में श्रीकान्त जोशी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। प्रचारक रहते हुए उन्होंने सरकारी कोपभाजन के कारण बंद हो चुकी बहुभाषी हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी को कम समय में एक नया आयाम दिया। संघ के विभाग कार्यवाह श्री अमरनाथ ने श्री कान्त जोशी के साथ अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि उनके सादगी भरे जीवन से हमें सतत कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने अंतिम समय तक हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी को बढ़ाने का काम किया और इसी का प्रतिफल है कि आज यह एजेंसी देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी सेवा दे रही है।
इस अवसर पर स्व. जोशी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्घांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में हिन्दू जागरण मंच के क्षेत्र संगठन मंत्री शिवकुमार, विभाग प्रचारक अमरनाथ, मृत्युंजय दीक्षित, अतुल सिंह, सुरिन्दर पाल सिंह, विवेक त्रिपाठी, मनोज, विद्याशंकर राय, नारायण और बृजनन्दन यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ